CSK Team News : आईपीएल 2024 अब अपने अहम पड़ाव पर आ चुका है। इसकी वजह ये है कि अब से हर एक मुकाबला प्लेऑफ के लिए काफी अहम है। जो टीमें लगातार जीत हासिल करेंगी उनके ही प्लेऑफ में जाने के चांसेस रहेंगे। हालांकि इन सबके बीच चेन्नई सुपर किंग्स टीम को कई बड़े झटके लगे हैं। उनके कुछ खिलाड़ी इंजरी का शिकार हैं तो कुछ उपलब्ध नहीं हैं। ऐसे में सीएसके की मुश्किलें काफी बढ़ गई हैं।
सबसे बड़ा झटका चेन्नई सुपर किंग्स को मुस्तफिजुर रहमान के रुप में लगा है। वो पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच खेलने के बाद वापस बांग्लादेश लौट गए हैं। उन्हें जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज में हिस्सा लेना है और इसी वजह से वो अब आगे आईपीएल में नहीं खेलेंगे। वहीं दीपक चाहर इंजरी का शिकार हो गए हैं। पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच के दौरान उन्हें चोट लगी। मात्र 2 गेंद डालने के बाद वो बाहर चले गए। तुषार देशपांडे इस वक्त फ्लू का शिकार हैं। जबकि मथीशा पथिराना और महीश तीक्ष्णा वीजा प्रोसेस के लिए वापस चले गए हैं लेकिन इनके अगले मैच तक वापसी की उम्मीद है।
ऐसे में कुल मिलाकर टीम के पांच गेंदबाज ऐसे हैं, जिनका किसी ना किसी वजह से खेलना तय नहीं है। मुस्तफिजुर तो बिल्कुल नहीं खेलेंगे और बाकी बचे 4 गेंदबाजों को लेकर भी कुछ नहीं कहा जा सकता है। इसी वजह से सीएसके की मुश्किलें काफी बढ़ गई हैं।
आपको बता दें कि आईपीएल 2024 के 49वें मैच में पंजाब किंग्स ने बेहद आसानी के साथ चेन्नई सुपर किंग्स को 7 विकेट से हरा दिया। चेन्नई सुपर किंग्स की इस हार और पंजाब किंग्स के जीत की वजह से प्लेऑफ की लड़ाई अब काफी रोचक हो गई है। सीएसके की इस सीजन यह पांचवीं हार है, लेकिन वो अभी भी 10 प्वॉइंट्स के साथ चौथे स्थान पर हैं।
चेन्नई सुपर किंग्स को अब प्लेऑफ में जाने के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन करना होगा। इसकी वजह ये है कि टीम के अभी 10 प्वॉइंट हैं और प्लेऑफ में जाने के लिए कम से कम 16 प्वॉइंट जरुरी हैं। इसी वजह से अब सीएसके को अपने बचे हुए चार मैचों में से तीन मुकाबले हर-हाल में जीतने ही होंगे। अगर वो एक से ज्यादा मैच हार जाते हैं तो फिर उनका प्लेऑफ में जाने का सपना टूट जाएगा और वो टूर्नामेंट से बाहर हो जाएंगे।