IPL 2024 Playoff Scenario : आईपीएल 2024 के 49वें मैच में पंजाब किंग्स ने बेहद आसानी के साथ चेन्नई सुपर किंग्स को 7 विकेट से हरा दिया। चेन्नई सुपर किंग्स की इस हार और पंजाब किंग्स के जीत की वजह से प्लेऑफ की लड़ाई अब काफी रोचक हो गई है। सीएसके को इस हार की वजह से प्लेऑफ में अपनी जगह भी गंवानी पड़ सकती है, जबकि पंजाब किंग्स ने अपनी उम्मीदें कायम रखी हैं।
प्वॉइंट्स टेबल में सीएसके और पंजाब किंग्स की स्थिति
सीएसके की इस सीजन यह पांचवीं हार है, लेकिन वो अभी भी 10 प्वॉइंट्स के साथ चौथे स्थान पर हैं। जबकि दूसरी तरफ मौजूदा सीजन में पंजाब किंग्स की 10 मैचों में यह चौथी जीत है और अब वो 8 प्वॉइंट्स के साथ अंक तालिका में सातवें पायदान पर काबिज हो गए हैं। ऐसे में प्लेऑफ की लड़ाई काफी रोचक हो गई है।
चेन्नई सुपर किंग्स को हार से लग सकता है झटका
चेन्नई सुपर किंग्स को अब प्लेऑफ में जाने के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन करना होगा। इसकी वजह ये है कि टीम के अभी 10 प्वॉइंट हैं और प्लेऑफ में जाने के लिए कम से कम 16 प्वॉइंट जरुरी हैं। इसी वजह से अब सीएसके को अपने बचे हुए चार मैचों में से तीन मुकाबले हर-हाल में जीतने ही होंगे। अगर वो एक से ज्यादा मैच हार जाते हैं तो फिर उनका प्लेऑफ में जाने का सपना टूट जाएगा और वो टूर्नामेंट से बाहर हो जाएंगे। इस बार 14 प्वॉइंट के साथ प्लेऑफ में जाना काफी मुश्किल दिखाई दे रहा है।
पंजाब किंग्स की उम्मीदें कायम
वहीं दूसरी तरफ पंजाब किंग्स ने इस जीत के बाद अपने प्लेऑफ की उम्मीदों को किसी तरह कायम रखा है। टीम के अभी 4 मैच बचे हैं और अगर वो इन चारों ही मैचों को जीत लेते हैं और उनका नेट रन रेट अच्छा रहता है तो फिर 16 प्वॉइंट के साथ वो प्लेऑफ में चले जाएंगे। हालांकि एक भी मैच हारने पर पंजाब किंग्स के लिए भी प्लेऑफ का दरवाजा बंद हो जाएगा। पंजाब किंग्स की इस जीत से गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स जैसी टीमों के लिए खतरा बढ़ गया है।