CSK vs PBKS: आईपीएल 2024 के 49वें मुकाबले में पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 7 विकेट से जबरदस्त जीत दर्ज की। पहले खेलते हुए चेन्नई की टीम ने 20 ओवर में 162/7 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में पंजाब की टीम ने 17.5 ओवर में 163/3 का स्कोर बनाया। इस जीत के साथ पंजाब किंग्स लीग के इतिहास में चेन्नई सुपर किंग्स को लगातार पांच मैचों में हराने वाली संयुक्त रूप से पहली टीम बन गई है। अगले मैच में उनके पास इस रिकॉर्ड को अपने नाम करने का मौका होगा।
टॉस हारकार पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की शुरुआत अच्छी रही और पावरप्ले में बिना किसी नुकसान के 55 रन बने। इस साझेदारी का अंत 64 के स्कोर पर नौवें ओवर में हुआ और अजिंक्य रहाणे 24 गेंदों में पांच चौकों की मदद से 29 रनों की पारी खेलकर हरप्रीत बरार का शिकार बने। शानदार फॉर्म में चल रहे शिवम दुबे अपना खाता भी नहीं खोल पाए और गोल्डन डक बनाकर चलते बने। इस तरह बरार को अपनी दूसरी सफलता मिली। रविंद्र जडेजा का बल्ले से ख़राब फॉर्म जारी रहा और वह 4 गेंदों में सिर्फ 2 रन बनाकर 10वें ओवर में 70 के स्कोर पर तीसरे विकेट के रूप में पवेलियन लौट गए।
कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ का साथ देने आये समीर रिज़वी ने 23 गेंदों में 21 रन बनाये और चौथे विकेट के लिए 37 रन जोड़े, जिससे स्कोर 100 के पार पहुंचा। 16वें ओवर में रिज़वी आउट हो गए लेकिन 17वें ओवर में ऋतुराज अपना अर्धशतक पूरा करने में कामयाब रहे। 18वें ओवर में आउट होने से पहले ऋतुराज ने 48 गेंदों में 62 रन बनाये, जिसमें पांच चौके और दो छक्के शामिल रहे। मोईन अली ने 9 गेंदों में 15 रनो की पारी खेली लेकिन बड़े शॉट के प्रयास में 19वें ओवर में चलते बने। आखिरी में एमएस धोनी ने एक चौके और एक छक्के की मदद से 14 रन बनाये। वहीं, डैरिल मिचेल 1 रन बनाकर नाबाद रहे। इस तरह चेन्नई की टीम 160 के पार जाने में सफल रही। पंजाब किंग्स की तरफ से हरप्रीत बरार और राहुल चाहर ने दो-दो विकेट लिए।
लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब किंग्स की शुरुआत खास नहीं रही और प्रभसिमरन सिंह 10 गेंदों में 13 रन बनाकर चौथे ओवर में 19 के स्कोर पर चलते बने। दूसरे ओपनर जॉनी बेयरस्टो ने तेजी से बल्लेबाजी की और राइली रूसो के साथ मिलकर 37 गेंदों में 64 रन जोड़े और 30 गेंदों में 46 रनों की पारी खेली। पंजाब की टीम ने 12वें ओवर में 100 रनों का आंकड़ा पूरा किया लेकिन उसके बाद रूसो का विकेट गंवा दिया, जो 23 गेंदों में पांच चौकों और दो छक्कों की मदद से 43 रन बनाकर पवेलियन लौटे।
यहाँ से शशांक सिंह और कप्तान सैम करन की जोड़ी ने आराम से पारी को आगे बढ़ाया और 37 गेंदों में 50 रनों की अविजित साझेदारी करते हुए 18वें ओवर में अपनी टीम को सीजन की चौथी जीत दिला दी। शशांक ने 26 गेंदों में 25 और करन ने 20 गेंदों में 26 रनों की नाबाद पारियां खेली। चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से शार्दुल ठाकुर, रिचर्ड ग्लीसन और शिवम दुबे ने एक-एक विकेट लिया।