IPL 2024: आईपीएल 2024 के 49वें मुकाबले में पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 7 विकेट से करारी शिकस्त दी। चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में पंजाब के गेंदबाजों की ओर से उम्दा प्रदर्शन देखने को मिला और फिर शानदार बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 18वें ओवर में इस स्कोर को हासिल कर लिया।
मौजूदा सीजन में पंजाब किंग्स की यह चौथी जीत है और अब वो 8 पॉइंट्स के साथ अंक तालिका में आठवें से सातवें पायदान पर काबिज हो गए हैं। वहीं, गुजरात टाइटंस की टीम अब सातवें से आठवें पायदान पर खिसक गई है। दूसरी तरफ, सीएसके की यह पांचवीं हार रही, लेकिन वो अभी भी 10 पॉइंट्स के साथ चौथे स्थान पर हैं। प्लेऑफ की रेस अब काफी ज्यादा दिलचस्प हो गई है।
चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ इस सीजन में विराट कोहली के बाद 500 से अधिक रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं और ऑरेंज कैप भी उन्हीं के पास है। वहीं, पर्पल कैप अभी भी जसप्रीत बुमराह के पास है। इस लिस्ट में मुस्ताफिजुर रहमान दूसरे स्थान पर हैं।
IPL 2024 पॉइंट्स टेबल इस प्रकार है:
1) राजस्थान रॉयल्स - 9 मैचों के बाद 16 अंक
2) कोलकाता नाइटराइडर्स - 9 मैचों के बाद 12 अंक
3) लखनऊ सुपरजायंट्स - 10 मैचों के बाद 12 अंक
4) चेन्नई सुपर किंग्स - 10 मैचों के बाद 10 अंक
5) सनराइजर्स हैदराबाद - 9 मैचों के बाद 10 अंक
6) दिल्ली कैपिटल्स - 11 मैचों के बाद 10 अंक
7) पंजाब किंग्स - 10 मैचों के बाद 8 अंक
8) गुजरात टाइटंस - 10 मैचों के बाद 8 अंक
9) मुंबई इंडियंस - 10 मैचों के बाद 6 अंक
10) रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु - 10 मैचों के बाद 6 अंक
IPL 2024 में किन तीन बल्लेबाजों के हैं सबसे ज्यादा रन?
1- ऋतुराज गायकवाड़ (चेन्नई सुपर किंग्स): 10 मैचों के बाद 509 रन
2- विराट कोहली (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु): 10 मैचों के बाद 500 रन
3- साई सुदर्शन (गुजरात टाइटंस): 10 मैचों के बाद 418 रन
IPL 2024 में सबसे ज्यादा विकेट कौन से तीन गेंदबाजों ने लिए हैं?
1- जसप्रीत बुमराह (मुंबई इंडियंस): 10 मैचों के बाद 14 विकेट
2- मुस्ताफिजुर रहमान (चेन्नई सुपर किंग्स): 9 मैचों के बाद 14 विकेट
3- हर्षल पटेल (पंजाब किंग्स): 10 मैचों के बाद 14 विकेट