Ruturaj Gaikwad On RCB Fan: वर्ल्ड क्रिकेट के सबसे फेवरेट टी20 लीग में से एक आईपीएल के मेगा ऑक्शन के होने के बाद तो अब हर किसी की नजरें अगले साल होने वाले 18वें एडिशन पर टिकी हैं। 2025 में आईपीएल का ये सत्र शुरू होगा, इससे पहले ही इस सीजन को लेकर चर्चाएं तेज होती जा रही हैं। इसी बीच चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू फैंस को लेकर हैरान करने वाला बयान दे दिया है।
येलो आर्मी चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने आरसीबी के फैंस को लेकर मजाकिया अंदाज में ऐसी बात कह दी कि अचानक ही सोशल मीडिया पर सुर्खियों में आ गए हैं। जहां CSK के कप्तान ने भले ही मस्ती के मूड में लेकिन आरसीबी पर जबरदस्त बात कहते हुए महफिल लूट ली।
रुतुराज गायकवाड़ ने RCB फैन पर लगाया माइक बंद करने का आरोप
जी हां...महाराष्ट्र के स्टार बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ एक इवेंट में हिस्सा लेने पहुंचे थे। जहां उनका माइक बंद हो जाता है, तो उन्होंने हंसते हुए आरसीबी के फैंस पर माइक को बंद करने का आरोप लगाकर माहौल बना दिया। जिसके बाद ये वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गया है।
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा रहा है कि रुतुराज गायकवाड़ किसी इवेंट में हिस्सा लेने पहुंचे हैं। इस दौरान वो स्टेज पर माइक पकड़े हुए खड़े हैं। तभी अचानक ही चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान गायकवाड़ का माइक बंद हो जाता है।
माइक बंद होने पर इवेंट के प्रजेंटर पूछते हैं कि "आप रुतुराज का माइक कैसे बंद कर सकते हैं?" तभी CSK के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ मजाकिया अंदाज में कहते हैं कि, "हो सकता है आरसीबी से कोई हो"। इसके बाद वहां पर मौजूद हर कोई हंसने लगता है और सिंपल से दिखने वाले रुतुराज अपने इस रिएक्शन से माहौल बना देते हैं।
27 साल के स्टार बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ अब विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 में महाराष्ट्र टीम की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। ये टूर्नामेंट 21 दिसंबर से शुरू होने जा रहा है। जहां उनका पहला मैच 21 दिसंबर को ही राजस्थान के खिलाफ मुंबई में खेला जाएगा।