पूरे आईपीएल सीजन के लिए उपलब्ध रहेंगे बेन स्टोक्स, चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से आई बड़ी प्रतिक्रिया 

IPL 2023 में बेन स्टोक्स सीएसके के लिए खेलेंगे
IPL 2023 में बेन स्टोक्स सीएसके के लिए खेलेंगे

इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) आईपीएल में लगभग पूरे दो सीजन के बाद खेलते हुए नजर आएंगे। स्टोक्स को आईपीएल 2023 के लिए चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने अपनी टीम में शामिल किया है। हालाँकि, हाल ही में ख़बरें आई थी कि शायद यह खिलाड़ी सीजन के आखिरी चरण में उपलब्ध न रहे, क्योंकि आईपीएल के तुरंत बाद आयरलैंड के खिलाफ एकमात्र टेस्ट भी होना है। इस बीच चेन्नई सुपर किंग्स को विश्वास है कि स्टोक्स पूरे सीजन के लिए उपलब्ध रहेंगे। टीम के सीईओ कासी विश्वनाथन ने कहा कि उनके पास इंग्लिश खिलाड़ियों की पूरी उपलब्धता के बारे में शुरुआती आश्वासनों के अलावा कोई जानकारी नहीं है।

गुरुवार को क्रिकबज से बात करते हुए विश्वनाथन ने कहा,

यह हमारी समझ है। ऑक्शन से पहले बीसीसीआई ने हमें बता दिया था कि इंग्लिश खिलाड़ी पूरे आईपीएल के लिए उपलब्ध रहेंगे। हमारे पास ऐसी कोई जानकारी नहीं है जो बीसीसीआई कम्युनिकेशन से अलग हो।

चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से उस समय यह बयान है जब स्टोक्स चोट से जूझ रहे हैं और उन्होंने आईपीएल जल्दी छोड़ने की बात भी कही थी। बेन स्टोक्स वेलिंग्टन में न्यूजीलैंड के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज के दौरान अपने घुटने की समस्या से जूझते दिखे। स्टोक्स ने दूसरे टेस्ट में केवल दो ओवर गेंदबाजी की। वो दूसरे टेस्ट में बल्लेबाजी करते समय भी घुटने की समस्या से जूझते नजर आए थे। हालांकि इसके बावजूद बेन स्टोक्स ने आईपीएल में खेलने की बात कही थी।

बेन स्टोक्स ने कहा था कि एशेज के पांच टेस्ट काफी अहम हैं और उससे पहले आयरलैंड मैच भी जरूरी है क्योंकि हार के साथ जाना अच्छा नहीं लगेगा। आयरलैंड के खिलाफ इंग्लैंड को एकमात्र टेस्ट 1 जून से खेलना है। वही। आईपीएल का फाइनल 28 मई को खेला जायेगा। ऐसे में अगर सीएसके फाइनल में प्रवेश करती है तो संभवतः स्टोक्स शायद उपलब्ध न रहें।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Be the first one to comment