जेम्स एंडरसन को IPL मेगा ऑक्शन में कौन सी टीम खरीद सकती है, पूर्व कप्तान ने दिया जवाब

Cricket - Investec Test Series England vs. India - 2nd Test Lord
जेम्स एंडरसन को लेकर आया बड़ा बयान

Michael Vaughan Big Prediction James Anderson IPL Future : आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में अब ज्यादा दिन नहीं बचे हैं। ऑक्शन को लेकर अभी से काफी कयास लगाए जा रहे हैं कि किस खिलाड़ी को ज्यादा रकम मिल सकती है और कौन सा प्लेयर अनसोल्ड हो सकता है। इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने भी इस बार आईपीएल ऑक्शन में अपना नाम रजिस्टर्ड कराया है। ऐसे में उनको लेकर भी काफी चर्चा हो रही है कि कौन सी टीम उन्हें सेलेक्ट कर सकती है। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन का मानना है कि चेन्नई सुपर किंग्स की टीम माइकल वॉन को सेलेक्ट कर सकती है।

Ad

जेम्स एंडरसन ने आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन के लिए अपना बेस प्राइस 1.25 करोड़ रुपए रखा है। जेम्स एंडरसन इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं। हाल ही में उन्होंने टेस्ट से रिटायरमेंट लिया है। इसी वजह से अब वो दुनिया की सबसे बड़ी लीग में खेलना चाहते हैं। जेम्स एंडरसन के मुताबिक टी20 में सिर्फ चार ही ओवर डालने होते हैं और इस चीज को वो काफी आसानी के साथ कर सकते हैं।

CSK को स्विंग करने वाले गेंदबाज पसंद हैं - माइकल वॉन

वहीं इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन का मानना है कि जेम्स एंडरसन को चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ऑक्शन में टारगेट कर सकती है। उन्होंने Club Prairie Fire पोडकास्ट में बातचीत के दौरान कहा,

आपने जेम्स एंडरसन का जिक्र किया। मुझे हैरानी नहीं होगी अगर जिमी एंडरसन चेन्नई सुपर किंग्स टीम का हिस्सा बनें। सीएसके को इस तरह के गेंदबाज पसंद हैं जो पहले कुछ ओवर्स में गेंद को स्विंग कराएं। उनके पास शार्दुल ठाकुर जैसे स्विंग वाले गेंदबाज थे। इसी वजह से अगर चेन्नई सुपर किंग्स जेम्स एंडरसन को खरीदती है तो मुझे बिल्कुल भी हैरानी नहीं होगी।
Ad

आपको बता दें कि हाल ही में जेम्स एंडरसन ने आईपीएल ऑक्शन में अपना नाम भेजने को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने कहा था,

ऑक्शन में जाने का मेरा उद्देश्य फिर से क्रिकेट खेलने का है। मुझे चुना जाता है या नहीं, यह अलग बात है। मैं अंदर से महसूस कर सकता हूं कि मेरे पास अभी किसी न किसी रूप में क्रिकेट को देने के लिए काफी कुछ है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications