James Anderson Reveals Reason on Taking Part IPL 2025: IPL के 18वें सीजन के लिए मेगा ऑक्शन का आयोजन 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दा में होगा। इस मेगा इवेंट के लिए 1574 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है। इसमें इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन का नाम भी शामिल है। एंडरसन ने रजिस्ट्रेशन करवाने के बाद बताया कि वो आईपीएल 2025 में खेलने के इच्छुक हैं। 42 वर्षीय एंडरसन ने दावा किया कि उनके पास हर संभव क्षमता में योगदान देने के लिए बहुत कुछ है।
एंडरसन ने मेगा ऑक्शन के लिए अपना बेस प्राइस 1.25 करोड़ रूपये रखा है। स्काई स्पोर्ट्स को दिए इंटरव्यू में एंडरसन ने बताया कि वह टी20 लीग में चार ओवर गेंदबाजी करने के लिए पूरी तरह से फिट हैं। इंग्लैंड के दिग्गज ने कहा,
ऑक्शन में जाने का मेरा उद्देश्य फिर से क्रिकेट खेलने का है। मुझे चुना जाता है या नहीं, यह अलग बात है। मैं अंदर से महसूस कर सकता हूं कि मेरे पास अभी किसी न किसी रूप में क्रिकेट को देने के लिए काफी कुछ है। इसलिए चाहे वह कितना भी लंबा समय लें, चाहे वह किसी भी क्षमता में हो, मैं अभी तक निश्चित नहीं हूं। लेकिन मैं खेलने के लिए बहुत उत्सुक हूं। मैं पूरी तरह से फिट महसूस कर रहा हूं, मैं अभी भी गेंदबाजी कर रहा हूं। इसलिए मुझे लगता है कि मैं अच्छी स्थिति में हूं और मुझे कहीं खेलने का मौका मिला तो अच्छा लगेगा।
बता दें कि इसी साल टेस्ट में 704 विकेट लेने के बाद एंडरसन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। रिटायरमेंट के बाद, वह इंग्लैंड टीम के साथ मेंटर के तौर पर जुड़ गए थे।
किसी फ्रेंचाइजी ने नहीं किया अभी तक सम्पर्क- जेम्स एंडरसन
इस दौरान जेम्स एंडरसन ने बताया कि अभी तक किसी भी फ्रेंचाइजी द्वारा उन्हें सम्पर्क नहीं किया गया है। इस संदर्भ में पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि हमें इंतजार करना होगा और उम्मीद है कि होगा अच्छा होगा। आईपीएल में सभी 10 फ्रेंचाइजी के मिलाकर कुल 204 स्लॉट उपलब्ध हैं। हर फ्रेंचाइजी अपने स्क्वाड में अधिकतम 25 खिलाड़ियों को शामिल कर सकती है और सबसे ज्यादा पर्स मनी पंजाब किंग्स की फ्रेंचाइजी के पास है।