पूर्व भारतीय ओपनर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) की टीम को लेकर एक चौंकाने वाली प्रतिक्रिया दी है। आकाश चोपड़ा ने कहा कि आईपीएल के मेगा ऑक्शन में जाने से पहले सीएसके को अपने सभी खिलाड़ियों को रिलीज कर देना चाहिए। उनके मुताबिक चेन्नई सुपर किंग्स की टीम में ऐसा कोई खिलाड़ी नहीं है जो ऑक्शन में जाने पर काफी महंगा बिक सके, इसलिए उन्हें सभी प्लेयर्स को रिलीज करके वापस ले लेना चाहिए।
अपने यू-ट्यूब चैनल पर आकाश चोपड़ा ने आईपीएल 2021 की नीलामी के लिए चेन्नई सुपर किंग्स की रणनीति के बारे में बात की। उनके मुताबिक सीएसके को पूरी तरह से अपनी टीम फिर से बनानी चाहिए। उन्होंने ये भी कहा कि सैम करन, एम एस धोनी, दीपक चाहर, फाफ डू प्लेसी और ऋतुराज गायकवाड़ जैसे खिलाड़ियों के साथ टीम को बनाए रखना चाहिए।
उन्होंने कहा "चेन्नई सुपर किंग्स को मेरा सुझाव ये है कि वो अपनी पूरी टीम की ओवरहॉलिंग करें। हालांकि पूरी तरह से टीम ना बदलें क्योंकि सैम करन, धोनाी, दीपक चाहर, डू प्लेसी और ऋतुराज गायकवाड़ को आपको रखना होगा।"
आकाश चोपड़ा ने बताया कि चेन्नई सुपर किंग्स को ऑक्शन के लिए कौन सी रणनीति अपनानी चाहिए
आकाश चोपड़ा ने आगे कहा " एक चीज है जो चेन्नई सुपर किंग्स को ध्यान में रखना होगा कि अगर मेगा ऑक्शन होता है तो क्या उनके पास ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्हें रिटेन करने के लिए वो 12 या 15 करोड़ खर्च करेंगे। अगर वो दीपक चाहर को छोड़ते हैं तो क्या नीलामी में उनके लिए 15 करोड़ की बोली लगेगी। या फिर सैम करन और डू प्लेसी नीलामी में महंगे साबित होंगे"।
आकाश चोपड़ा के मुताबिक "मेरे हिसाब से सीएसके के पास ऐसा कोई प्लेयर नहीं है जिसे रिलीज करने के बाद वो ऑक्शन में काफी महंगा साबित हो सकता है और उसे रिटेन करने से ज्यादा पैसे मिलेंगे। इसलिए उन्हें सबको रिलीज कर देना चाहिए और फिर उन्हें वापस लेना चाहिए। क्योंकि आपको ये बात भी दिमाग में रखनी है कि ये ऑक्शन अगले 3 साल के लिए है और जो खिलाड़ी अभी 37 के हैं वो तब तक 40 के हो जाएंगे और तब वो क्या खेलने की स्थिति में रहेंगे।"
ये भी पढ़ें: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 2 वनडे और तीनों टी20 मुकाबले के टिकट पहले ही दिन बिके