Devon Conway Return Back: इंडियन प्रीमियर लीग का रोमांच फैंस को अब तक काफी पसंद आ रहा है। लीग में हर दिन एक से बढ़कर एक धमाकेदार मुकाबले खेले जा रहे हैं। अब तक केकेआर और राजस्थान रॉयल्स ही प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर पाई हैं। प्लेऑफ में अन्य दो टीमों के पहुंचने की लड़ाई अब भी जारी है। चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) भी प्लेऑफ की रेस में शामिल है और इसके लिए लड़ाई लड़ रही है। हालांकि टीम के प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों के बीच एक बड़ा झटका लगा है। सीएसके के बड़े खिलाड़ी डेवोन कॉनवे आईपीएल 2024 छोड़कर वतन लौट चुके हैं।
आईपीएल छोड़ वापस लौटे डेवोन कॉनवे
डेवोन कॉनवे ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से एक स्टोरी शेयर कर इस बात की जानकारी साझा फैंस को दी है। हालांकि चेन्नई सुपर किंग्स के यह स्टार बल्लेबाज मौजूदा सीजन में टीम का हिस्सा नहीं थे। दरअसल, अंगूठे की चोट की वजह से कॉनवे आईपीएल 2024 से बाहर रहे लेकिन वह टीम के साथ बने हुए थे और सीएसके को लगातार सपोर्ट कर रहे थे। कॉनवे ने लेकिन अब आईपीएल के बीच वापस लौटने का फैसला किया है। माना जा रहा है कि वह आगामी टी20 वर्ल्ड कप की तैयारियों को लेकर वापस लौटे हैं। कॉनवे की अनुपस्थिति में चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2024 रिचर्ड ग्लीसन को अपने खेमे में शामिल किया था।
डेवोन कॉनवे की कमी चेन्नई सुपर किंग्स को मौजूदा सीजन में काफी खली। सीएसके को अब तक कई मैचों में बड़ी शुरुआत नहीं मिल पाई। कॉनवे आईपीएल में अक्सर सीएसके को अच्छी शुरुआत दिलाते थे और टीम के लिए अंत तक खड़े रहकर बड़ी पारी खेलते थे। सीएसके के फैंस और टीम अब यही चाहते हैं कि डेवोन कॉनवे जल्द से जल्द अपनी इंजरी से पूरी तरह से ठीक हो जाए और मैदान पर धमाकेदार वापसी करें।
दरअसल, कॉनवे को आईपीएल के ठीक पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान चोट लगी थी। उनके अंगूठे में चोट आई थी और उनकी हड्डी टूट गई थी जिसके लिए कॉनवे के अंगूठे की सर्जरी की गई। डेवोन कॉनवे के आईपीएल करियर को देखें तो उन्होंने अब तक 23 मुकाबले खेले हैं। इन मैचों में उनके बल्ले से 924 रन निकले हैं। सीएसके के इस स्टार खिलाड़ी ने अपने आईपीएल करियर में 9 अर्धशतक भी लगाए हैं।