आईपीएल 2020 को कोरोना वायरस के बढ़ते खौफ को देखते हुए 15 अप्रैल तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। वहीं चेन्नई सुपर किंग्स जिन्होंने आईपीएल से पहले अपने खिलाड़ियों के लिए अभ्यास सत्र शुरू किया था उसने अब अपने अभ्यास सत्र को निलंबित कर दिया है। टीम मैनेजमेंट ने यह फैसला कोरोना वायरस के बढ़ते असर को देखते हुए उठाया है। गौरतलब हो, चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एम एस धोनी और टीम के कुछ खिलाड़ी 2 मार्च से ही चेपॉक स्टेडियम में लगातार अभ्यास कर रहे थे। इस दौरान धोनी ने जमकर अपना पसीना बहाया था। वहीं अभ्यास सत्र निलंबित होने के बाद धोनी वापस अपने होमटाउन आ रहे हैं।
इस सबके बीच शानिवार देर रात चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से एक वीडियो पोस्ट की है जिसमें धोनी अपने फैंस को ऑटोग्रॉफ दे रहे हैं और चेन्नई सुपर किंग्स के फैंन के साथ समय बिता रहे हैं। धोनी का यह वीडियो आते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इस वीडियो को अभी तक सिर्फ ट्विटर पर ही हजारों लोग देख चुके हैं।
महेंद्र सिंह धोनी विश्व कप सेमीफाइनल के बाद से ही टीम इंडिया से बाहर हैं। धोनी क्या टीम इंडिया में दोबारा वापसी कर पाएंगे इसको लेकर टीम इंडिया के हेड कोच ने साफ तौर पर कहा था कि धोनी अगर आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो उन्हें टीम में जगह जरूर दी जाएगी। ऐसे में धोनी के फैंस को आईपीएल का बेसब्री से इंतजार था लेकिन आईपीएल के स्थगित होने के कारण उनको बड़ा झटका लगा है।
ये भी पढ़ें: आईपीएल के इस सीजन के आयोजन के लिए 7 विकल्पों पर हुई चर्चा, जानिए पूरी लिस्ट
बता दें, कोरोना वायरस के कारण अभी तक पूरे विश्व में 5800 से अधिक लोग अपनी जान गंवा चुके हैं, जबकि डेढ़ लाख से अधिक लोग इस वायरस के संक्रमण में आ चुके हैं। बात अगर भारत की करें तो रविवार को इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 108 को पार कर गई थी जबकि दो लोगों के मौत होने की षुष्टि अभी तक की जा चुकी है।