आईपीएल (IPL) के यूएई लेग में चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) की टीम अपने तीसरे मैच में रविवार को कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) के खिलाफ मैदान पर उतरेगी। टूर्नामेंट का यह 38वां मुकाबला होगा। चेन्नई की टीम ने धाकड़ खेल का प्रदर्शन अब तक खेले गए दो मैचों में किया है। केकेआर ने भी कुछ उसी तरह का खेल दिखाते हुए पिछले दोनों मैचों में जीत हासिल की है। डबल हेडर का यह मुकाबला रोमांचक होने की उम्मीद जताई जा सकती है।
केकेआर के लिए पिछले दो मैचों में वेंकटेश अय्यर ने उम्दा बैटिंग का प्रदर्शन किया है। इस मैच में भी उनके बल्ले से रन आने की पूरी उम्मीद की जा सकती है। केकेआर की टीम ने बल्लेबाजी में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। दूसरी तरफ चेन्नई की टीम ने बल्लेबाजी की तुलना में गेंदबाजी में ज्यादा बेहतर किया है। चेन्नई की टीम केकेआर के खिलाफ ज्यादा सफल रही है। 23 में से 15 मैचों में चेन्नई की टीम को पराजय का सामना करना पड़ा है। दोनों ही टीमों के लिए यह मुकाबला आसान नहीं कहा जा सकता है। चेन्नई की टीम के पास महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी का अनुभव एक प्लस पॉइंट कहा जा सकता है।
संभावित एकादश
चेन्नई सुपरकिंग्स: फाफ डू प्लेसी, ऋतुराज गायकवाड़, मोइन अली, सुरेश रैना, अंबाती रायडू, एमएस धोनी, रविन्द्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, जोश हेजलवुड।
कोलकाता नाइटराइडर्स: वेंकटेश अय्यर, शुभमन गिल, राहुल त्रिपाठी, नितीश राणा, इयोन मोर्गन, दिनेश कार्तिक, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, लॉकी फर्ग्यूसन, वरुण चक्रवर्ती, प्रसिद्ध कृष्णा।
पिच और मौसम की जानकारी
दोपहर में मैच में अबुधाबी में थोड़ी गर्मी मौजूद रहेगी। ऐसे में 165 से 170 रन का स्कोर अच्छा माना जा सकता है। लक्ष्य सेट करने और लक्ष्य का पीछा करने में टीमों ने यहाँ दोपहर के मैच में 2-2 बार जीत हासिल की है। तेज गेंदबाजों के लिए मदद रहेगी लेकिन बीच के ओवरों में स्पिनर भी कमाल कर सकते हैं।
मैच का सीधा प्रसारण
भारतीय समय के अनुसार मुकाबला दोपहर 3 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा। इसे स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव देखा जा सकेगा। हॉटस्टार इस्तेमाल करने वाले यूजर्स इसे वहां भी देख पाएंगे।