चेन्नई सुपरकिंग्स-आरसीबी IPL के 19वें मैच का प्रीव्यू, मौसम, पिच की जानकारी और Predicted XI

आईपीएल (IPL) में उन्नीसवां मैच डबल हेडर का पहला मैच होगा जो रविवार को चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) और आरसीबी के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। आरसीबी की टीम इस समय बेहतरीन फॉर्म में चल रही है और सभी चारों मैच जीतकर तालिका में पहले स्थान पर है। चेन्नई ने भी पिछले कुछ मैचों में शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए अपना दबदबा कायम किया है। धोनी के अनुभव और टीम में युवा खिलाड़ियों के समन्वय से चेन्नई का खेल बेहतर होता जा रहा है।

Ad

पेपर पर देखा जाए तो दोनों टीमें अच्छी नजर आ रही है। आरसीबी को थोड़ा मजबूत माना जा सकता है क्योंकि उनकी बैटिंग लाइन अप बेहतर है। चेन्नई की टीम बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में संतुलित नजर आ रही है। ऐसे में एक कांटे का मुकाबला होने की उम्मीद तो की जा सकती है। देखना होगा कि आरसीबी की रणनीति धोनी के अनुभव के सामने कैसी होगी।

संभावित एकादश

चेन्नई सुपरकिंग्स

रुतुराज गायकवाड़, फाफ डू प्लेसी, मोइन अली, सुरेश रैना, अंबाती रायडू, एमएस धोनी (कप्तान), रविन्द्र जडेजा, सैम करन, लुंगी एनगिडी, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर।

आरसीबी

देवदत्त पडिक्कल, विराट कोहली (कप्तान), एबी डीविलियर्स, ग्लेन मैक्सवेल, शाहबाज अहमद, वॉशिंगटन सुंदर, हर्षल पटेल, युजवेंद्र चहल, केन रिचर्डसन, काइल जैमिसन और मोहम्मद सिराज।

पिच और मौसम की जानकारी

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में अब तक देखा गया है कि पिच में बल्लेबाजों के लिए मदद रहती है। दिन में मैच होने के कारण इस बार ओस की भूमिका भी नहीं रहेगी और दोनों पारियों में पिच का बर्ताव समान रहने की संभावना है। तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है और बारिश का पूर्वानुमान नहीं है।

मैच का सीधा प्रसारण

भारतीय समयानुसार मुकाबले का सीधा प्रसारण दोपहर 3 बजकर 30 मिनट पर होगा। इसे स्टार नेटवर्क पर लाइव देखा जा सकेगा। हॉटस्टार और जियो टीवी यूजर भी मुकाबले का सीधा प्रसारण देख पाएँगे।

Quick Links

Edited by निरंजन
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications