विराट कोहली के साथ युवा भारतीय गेंदबाज ने पोस्ट की तस्वीर, कैप्शन में लिखी खास बात 

Ankit
चेतन सकारिया ने कोहली के साथ फोटो शेयर की
चेतन सकारिया ने कोहली के साथ फोटो शेयर की

भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) इस समय टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के लिए ऑस्ट्रेलिया में मौजूद है। इसी क्रम में भारत ने अपना एक वार्म-अप मैच वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 10 अक्टूबर को खेल लिया है। अब भारत को 13 अक्टूबर को दूसरा वार्म अप मैच खेलना है। इस बीच खाली समय में भारतीय खिलाड़ी घुमते हुए नजर आए हैं।

बाएं हाथ के तेज गेंदबाज चेतन सकारिया ने एक फोटो शेयर किया है, जिसमें वह विराट कोहली के साथ नजर आ रहे हैं। वहीं सकारिया द्वारा शेयर की गई उस फोटो में कोहली के अलावा मुकेश चौधरी भी नजर आ रहे हैं।

सकारिया ने इस फोटो को शेयर करते हुए लिखा, 'खेल के सबसे बड़े खिलाड़ी के साथ छुट्टी मनाना सुखद क्षण है।'

Having the day off with the greatest of the game is the pleasant moment, isn't it ? 😇😋😌 https://t.co/AgkR4NLig9

गौरतलब हो कि सकारिया और मुकेश भारतीय टीम का हिस्सा नहीं हैं बल्कि नेट गेंदबाज के तौर पर टीम के साथ मौजूद हैं। सकारिया हाल ही में ईरानी कप में खेलते हुए नजर आए थे। उनका हालिया प्रदर्शन शानदार रहा है, जिसको ध्यान में रखते हुए उन्हें विश्व कप की तैयारियों के लिए टीम के साथ जोड़ा गया है।

बता दें कि चले सकारिया भारत की ओर से एक वनडे और दो टी-20 खेल चुके हैं। जबकि मुकेश चौधरी ने इंडियन प्रीमियर लीग 2022 में अपनी स्विंग गेंदबाजी से प्रभावित किया था।

13 अक्टूबर को दूसरा वार्म अप मैच खेलेगी भारतीय टीम

भारतीय टीम ने टी20 वर्ल्ड कप की तैयारियों के लिए वार्म-अप मैच खेलने शुरू कर दिए हैं। भारत ने वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया को 10 अक्टूबर को खेले मैच में 13 रनों से हराया था। अब 13 अक्टूबर को वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही अगला मैच खेलेगी। इसके बाद भारतीय टीम का सामना 17 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जबकि 19 अक्टूबर को न्यूजीलैंड के विरुद्ध होगा। वहीं भारत 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले के साथ अपने वर्ल्ड कप अभियान की शुरुआत करेगा।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Be the first one to comment