आईपीएल 2023 के सीजन में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) को ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की कमी काफी खलने वाली है। कार हादसे के बाद ऋषभ पंत का अभी भी इलाज चल रहा है और उनका आगामी सीजन में खेलना मुश्किल है। इसको लेकर टीम के युवा तेज गेंदबाज चेतन सकारिया ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि टीम में ऐसे खिलाड़ी हैं जो पंत की अनुपस्थिति में टीम को आगे लेकर जा सकते हैं।
पिछले साल दिल्ली से रुड़की जाते समय ऋषभ की गाड़ी का भीषण एक्सीडेंट हो गया था। इस हादसे में उन्हें गंभीर चोटें आई थीं। हादसे के बाद देहरादून के मैक्स अस्पताल में उनका इलाज हो रहा था और फिर उन्हें मुंबई के धीरूभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। कुछ दिनों पहले ही पंत ने सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें शेयर की थी जिसमें वो बैसाखी के सहारे चलते हुए नजर आ रहे थे।
पंत के आईपीएल के आगामी सीजन में खेलने की संभावना कम ही है। इसी वजह से उन्हें कप्तानी से हटाकर डेविड वॉर्नर को ये जिम्मेदारी सौंपी गई है। अक्षर पटेल को टीम का उप कप्तान बनाया गया है। हालांकि टीम को एक बल्लेबाज के तौर पर पंत की कमी काफी खलने वाली है।
ऋषभ पंत का ना होना काफी बड़ा नुकसान है - चेतन सकारिया
स्पोर्ट्सकीड़ा के साथ खास बातचीत के दौरान चेतन सकारिया ने ऋषभ पंत को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,
ऋषभ भाई का टीम में ना होना काफी बड़ा नुकसान है लेकिन बड़ी टीम की निशानी ये होती है कि उनके सभी खिलाड़ी मौका मिलने पर उसे भुनाने के लिए पूरी तरह से तैयार होते हैं। मेरा ये मानना है कि टीम में ऐसे युवा खिलाड़ी हैं जो आगे आकर जिम्मेदारी उठाएंगे। सौराष्ट्र टीम में हमने भी यही किया था। जयदेव भाई (उनादकट) और चेतेश्वर भाई (पुजारा) की अनुपस्थिति में टीम को आगे लेकर गए थे।