मैं काफी ज्यादा निराश था, आईपीएल टीम से रिलीज किए जाने को लेकर युवा तेज गेंदबाज ने दिया बड़ा बयान

चेतन सकारिया को टीम ने रिलीज कर दिया था
चेतन सकारिया को टीम ने रिलीज कर दिया था

भारत के युवा तेज गेंदबाज चेतन सकारिया (Chetan Sakaria) ने आईपीएल (IPL) में दिल्ली कैपिटल्स द्वारा रिलीज किए जाने को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि वो फ्रेंचाइजी के इस फैसले से काफी निराश थे कि उन्हें टीम ने रिलीज कर दिया है। हालांकि सकारिया का ये भी मानना है कि उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था और शायद इसी वजह से दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें रिलीज कर दिया।

आईपीएल 2024 का ऑक्शन हाल ही में समाप्त हुआ है। इस ऑक्शन में कई खिलाड़ियों पर जमकर बोली लगी। फ्रेंचाइजियों ने पैसों की बारिश करते हुए कई खिलाड़ियों को मालामाल बना दिया। इस ऑक्शन में युवा तेज गेंदबाज चेतन सकारिया पर भी बोली लगी और उन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपनी टीम में शामिल किया। सकारिया ने अपना आईपीएल डेब्यू राजस्थान रॉयल्स के लिए किया था। इसके बाद ट्रेड के जरिए वो दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा बने थे और अब केकेआर की तरफ से खेलते हुए नजर आएंगे।

दिल्ली की टीम में मुझसे बेहतर गेंदबाज थे - चेतन सकारिया

स्पोर्ट्सकीड़ा से खास बातचीत के दौरान चेतन सकारिया ने बताया कि वो काफी निराश थे कि दिल्ली ने उन्हें रिलीज कर दिया है। हालांकि टीम का ये फैसला सही था। युवा तेज गेंदबाज ने कहा,

मैं हैरान नहीं था, बल्कि निराश था। हालांकि टीम के लिहाज से दिल्ली कैपिटल्स ने सही फैसला लिया था। मैं उस हिसाब से परफॉर्म नहीं कर पा रहा था, जिसकी उम्मीद मुझसे लगाई गई थी। शायद अपने प्राइस टैग के साथ मैंने न्याय नहीं किया था। दिल्ली के पास इशांत (शर्मा) भाई, खलील अहमद और मुकेश कुमार के रूप में पहले से ही काफी ऑप्शन हैं। मैं मुस्तफिजुर रहमान से काफी बात किया करता था और वो मुझे काफी गाइड करते थे कि हर एक गेंद की प्लानिंग कैसे करनी होती है। उम्मीद है कि केकेार टीम में मुझे मिचेल स्टार्क से काफी कुछ सीखने का मौका मिलेगा।

Quick Links

App download animated image Get the free App now