चेतन शर्मा को बीसीसीआई के नए चयनकर्ता पैनल में दोबारा मिल सकता है मौका: रिपोर्ट

चेतन शर्मा को नए चयनकर्ता पैनल में मौका मिल सकता है
चेतन शर्मा को नए चयनकर्ता पैनल में मौका मिल सकता है

अशोक मल्‍होत्रा (Ashok Malhotra), सुलक्षणा नाईक (Sulakshana Naik) और जतिन परांजपे (Jatin Paranjpe) वाली क्रिकेट सलाहकार समिति (CAC) 29 दिसंबर को मुंबई में बैठक करके नए राष्‍ट्रीय चयनकर्ता पैनल के संभावित दावेदारों का इंटरव्‍यू कर सकती है।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड इस समय चयनकर्ता पैनल के लिए दावेदारों के नाम शॉर्टलिस्‍ट करने की प्रक्रिया में जुटा हुआ है। इस बीच खबर मिल रही है कि पिछली समिति के चेयरमैन चेतन शर्मा और उनके साथी रहे हरविंदर सिंह को नए चयनकर्ता पैनल में दोबारा मौका मिल सकता है।

बीसीसीआई के एक सूत्र ने पीटीआई को बताया, 'अगर सब सही रहा तो 29 दिसंबर को सीएसी मुंबई में मिलेगी और शॉर्ट लिस्‍ट किए गए नामों का इंटरव्‍यू करेगी।'

बता दें कि चेतन शर्मा और उनकी समिति को एक और सप्‍ताह का एक्‍सटेंशन मिला है और उनसे रणजी ट्रॉफी के इस राउंड को कवर करने का कहा गया है।

चेतन शर्मा और हरविंदर सिंह दिल्‍ली में तमिलनाडु के खिलाफ घरेलू टीम का मैच देख रहे थे जबकि सुनील जोशी हैदराबाद में असम बनाम हैदराबाद मुकाबला देख रहे थे। सूत्र ने कहा, 'उन्‍हें कल ही जानकारी दी गई है कि इस राउंड को कवर करना है।'

हालांकि, यह समझा जा सकता है कि चेतन शर्मा और हरविंदर सिंह दोनों का सीएसी दोबारा इंटरव्‍यू कर सकती है और दोनों अपने-अपने जोन के लिए जिम्‍मेदारी जारी रख सकते हैं। बीसीसीआई के सूत्र ने बताया कि बोर्ड को इस पद के लिए उपयुक्‍त नाम नहीं मिला।

चेयरमैन के लिए 1.25 करोड़ रुपये जबकि अन्‍य सदस्‍यों के लिए 1 करोड़ रुपये वेतन, लोगों को आकर्षित नहीं कर पा रहा है। बीसीसीआई सूत्र ने कहा, 'चेतन शर्मा को दोबारा चेयरमैन बरकरार रखा जा सकता है या फिर अगर नया चेयरमैन आया और वो उनके अंतर्गत काम करने को तैयार रहे तो नॉर्थ जोन के प्रतिनिधि बन सकते हैं। सच्‍चाई यह है कि बीसीसीआई को कोई शीर्ष नाम नहीं मिले हैं। ऐसा नहीं कि उन्‍होंने प्रयास नहीं किया। अगर चेतन शर्मा का मौका नहीं होता तो वो आवेदन क्‍यों करते? निश्चित ही उन्‍हें कोई भरोसा दिलाया गया होगा।'

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now