दिनेश कार्तिक को टीम से बाहर करने के बाद बीसीसीआई ने बताया कारण

India v South Africa - ICC Men
India v South Africa - ICC Men's T20 World Cup

न्यूजीलैंड (New Zealand) दौरे पर भारतीय टी20 टीम में कुछ बदलाव देखने को मिले हैं। हालांकि कुछ खिलाड़ियों को रेस्ट दिया गया है लेकिन दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) को लेकर चेतन शर्मा ने स्थिति स्पष्ट की है। चेतन शर्मा ने कहा कि दिनेश कार्तिक के लिए टीम में आने के दरवाजे हमेशा खुले हैं।

प्रेस वार्ता में चेतन शर्मा ने कहा कि हम वर्कलोड प्रबंधन पर काम कर रहे हैं और जिस तरह से उन्होंने (कार्तिक) प्रदर्शन किया है वह हमेशा चयन के लिए उपलब्ध हैं। हम सिर्फ अलग तरह के खिलाड़ियों की कोशिश कर रहे हैं। उनके लिए दरवाजे खुले हैं।

घरेलू क्रिकेट में धमाकेदार खेल का प्रदर्शन करने वाले पृथ्वी शॉ को भी टीम में शामिल नहीं किया गया। शॉ को लेकर चेतन शर्मा ने कहा कि हम उनके संपर्क में हैं। उनके साथ कुछ भी गलत नहीं है। उनको मौका जरूर मिलेगा। हम उनसे बात कर रहे हैं और उनका अवसर बहुत जल्दी आएगा।

गौरतलब है कि न्यूजीलैंड दौरे पर भारतीय टीम सफेद गेंद क्रिकेट के दोनों प्रारूप में खेलेगी। टी20 सीरीज में खेलने के बाद टीम इंडिया को वनडे सीरीज में खेलना है। दोनों प्रारूप में कुल 6 मुकाबले खेले जाएंगे।

टी20 वर्ल्ड कप में दिनेश कार्तिक भारतीय टीम में शामिल हैं लेकिन न्यूजीलैंड दौरे पर उनको बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। टी20 वर्ल्ड कप में कार्तिक को अब तक पूरी तरह से खेलने का मौका दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हुए मैच में मिला है। पाकिस्तान के खिलाफ उनको सिर्फ दो गेंदें ही खेलने का मौका मिला था।

Quick Links