भारतीय चयन समिति के चेयरमैन और पूर्व क्रिकेटर चेतन शर्मा (Chetan Sharma) ने भारतीय क्रिकेट (Indian Cricket) के बारे में कुछ ऐसे खुलासे किए हैं, जिसने पूरी दुनिया के क्रिकेट फैन्स को हैरान कर दिया। दरअसल, चेतन शर्मा का एक स्टिंग ऑपरेशन हुआ और उसमें उन्होंने कुछ बड़े खुलासे किये। इस स्टिंग ऑपरेशन के बाद वह कई दिनों से सुर्ख़ियों में बने हुए है, जिसके चलते आज उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। ANI की रिपोर्ट के अनुसार चेतन शर्मा ने बीसीसीआई के सेक्रेटरी जय शाह को अपना इस्तीफा सौंपा, जिसे स्वीकार कर लिया गया है।एक बड़े न्यूज़ चैनल ने चेतन शर्मा का स्टिंग ऑपरेशन किया, जिसमें उन्होंने गांगुली-कोहली विवाद, टीम में खिलाड़ियों का चयन, खिलाड़ियों के साथ सम्बन्ध और फेक फिटनेस सर्टिफिकेट समेत कई चीजों के बारे में अहम खुलासे किये। इन खुलासों में सबसे अहम गांगुली-विराट के बीच हुए भारत की कप्तानी को लेकर विवाद रहा। साथ ही बुमराह की फिटनेस पर भी बड़े सवाल खड़े हुए हैं। ANI@ANIBCCI chief selector Chetan Sharma resigns from his post. He sent his resignation to BCCI Secretary Jay Shah who accepted it.(File Pic)3843313BCCI chief selector Chetan Sharma resigns from his post. He sent his resignation to BCCI Secretary Jay Shah who accepted it.(File Pic) https://t.co/1BhoLiIbPcगांगुली-विराट के बीच कप्तानी का विवादविराट कोहली की कप्तानी और पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली के साथ हुए विवाद के बारे में भी चेतन शर्मा ने अहम बातें बताई। उन्होंने कहा, 'विराट कोहली को ऐसा लगता था कि उनकी कप्तानी सौरव गांगुली की वजह से गई, लेकिन ऐसा नहीं था। उस वक्त सिलेक्शन कमेटी की वीडियो क्रॉफ्रेंसिंग मीटिंग में कई लोग थे और तब गागुंली ने कोहली से कप्तानी के बारे में कहा था कि फैसले को लेकर एक बार फिर सोच लो। मुझे लगता है कि कोहली ने सौरव की बात सुनी नहीं।'इस स्टिंग ऑपरेशन के बाद भारतीय क्रिकेट के फैन्स काफी हताश नजर आये। हालांकि इन विवादों पर अभी तक किसी प्रकार की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है लेकिन एक पद अधिकारी द्वारा किये गए खुलासों से सभी बात सच ही नजर आती है।