'इस खिलाड़ी को जल्‍द ही भारत के लिए खेलने का मौका मिलेगा', प्रमुख चयनकर्ता ने दिया बयान

सरफराज खान ने इस साल घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है
सरफराज खान ने इस साल घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है

बीसीसीआई (BCCI) ने सोमवार को आगामी न्‍यूजीलैंड और बांग्‍लादेश दौरे के लिए भारतीय टीम (India Cricket team) की घोषणा की। भारतीय टीम न्‍यूजीलैंड दौरे पर तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज और इतने ही वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी। इसके बाद बांग्‍लादेश दौरे पर भारतीय टीम तीन वनडे और दो टेस्‍ट मैचों की सीरीज खेलेगी।

इस दौरान कई युवा खिलाड़‍ियों को मौका मिला, तो कुछ के हाथ निराशा लगी। रणजी ट्रॉफी में धमाकेदार प्रदर्शन करने वाले मुंबई के बल्‍लेबाज सरफराज खान उन निराश खिलाड़‍ियों में से एक रहे, जिन्‍हें टीम में मौका नहीं मिला।

प्रमुख चयनकर्ता चेतन शर्मा ने युवा बल्‍लेबाज का साथ दिया और कहा कि सरफराज खान जल्‍द ही भारत के लिए डेब्‍यू करेगा। सरफराज इस समय शानदार फॉर्म में हैं। उन्‍होंने भारत ए, मुंबई और रेस्‍ट ऑफ इंडिया के लिए रन बनाए। शर्मा ने कहा कि बस समय की बात है कि 25 साल के सरफराज को राष्‍ट्रीय टीम के लिए खेलने का मौका मिले।

चेतन शर्मा ने वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस में कहा, 'सरफराज खान मजबूत दावेदार हैं और उन्‍हें बहुत जल्‍द मौका मिलेगा। सरफराज खान को फॉलो किया जा रहा है और हमने उन्‍हें भारत ए के लिए खेलने का मौका दिया। मैंने उनसे बात की है और वो राष्‍ट्रीय टीम के लिए खेलने से ज्‍यादा दूर नहीं हैं। कभी मौजूदा खिलाड़‍ियों को रिप्‍लेस करने के लिए लोगों को ज्‍यादा करने की जरूरत होती है और उनके बारे में थोड़ी बातचीत हुई थी।'

सरफराज खान ने घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है। 29 फर्स्‍ट क्‍लास मैचों में दाएं हाथ के बल्‍लेबाज ने 81.33 की बेहतरीन औसत से 2928 रन बनाए हैं। इसमें 10 शतक और 8 अर्धशतक शामिल हैं।

सरफराज खान 2021-22 में रणजी ट्रॉफी के सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाले बल्‍लेबाज थे, जहां मुंबई को फाइनल में मध्‍यप्रदेश से शिकस्‍त मिली थी। तब 6 मैचों में उन्‍होंने 122.75 की औसत से 982 रन बनाए थे। इस दौरान सरफराज ने चार शतक और दो अर्धशतक जमाए थे। इस समय सरफराज खान सैयद मुश्‍ताक अली ट्रॉफी में खेल रहे हैं, जहां उन्‍होंने सात मैच खेले, लेकिन उनका सर्वश्रेष्‍ठ स्‍कोर राजस्‍थान के खिलाफ 37 रन रहा।

Quick Links