चेतेश्वर पुजारा ने हासिल किया रनों का बड़ा कीर्तिमान, सुनील गावस्कर और सचिन तेंदुलकर जैसे दिग्गजों के साथ हुए शामिल 

चेतेश्वर पुजारा (Photo Courtesy: PTI)
चेतेश्वर पुजारा (Photo Courtesy: PTI)

भारतीय टीम से बाहर चल रहे अनुभवी टेस्ट बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) घरेलू क्रिकेट में मेहनत कर रहे हैं और मौजूदा समय में रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy 2023-24) खेलने में व्यस्त हैं। टूर्नामेंट में तीसरा राउंड खेला जा रहा है और रविवार को पुजारा ने सौराष्ट्र के लिए अहम अर्धशतक जड़ा और इस दौरान एक खास उपलब्धि भी अपने नाम की। दाएं हाथ के खिलाड़ी ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 20,000 रन पूरे किये और ऐसा करने वाले चौथे भारतीय बल्लेबाज बने।

सौराष्ट्र ने विदर्भ के खिलाफ 238 रनों से जीत दर्ज की। इस मुकाबले में पुजारा ने पहली पारी में 43 रनों का योगदान दिया था, वहीं दूसरी पारी में 66 रन बनाये। उनकी अर्धशतकीय पारी की मदद से ही सौराष्ट्र ने अपनी दूसरी पारी में 244 का स्कोर बनाया और पहली पारी की बढ़त को मिलाकर विदर्भ को 300 से अधिक का लक्ष्य दिया, जिसका पीछा करते हुए टीम सिर्फ 134 रन ही बना पाई।

35 वर्षीय खिलाड़ी ने अपनी 66 रनों की पारी के दौरान ही 20,000 फर्स्ट क्लास रनों के आंकड़े को पार किया। उन्होंने 260 मैचों में 51.98 की औसत से यह उपलब्धि हासिल की है। पुजारा से आगे भारतीय कोच राहुल द्रविड़ (55.33 की औसत से 23,794 रन), मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर (57.84 की औसत से 25,396 रन) और लिटिल मास्टर सुनील गावस्कर (51.46 की औसत से 25,834 रन) हैं। अब इन दिग्गजों के साथ पुजारा भी शामिल हो गए हैं।

भारत के लिए टेस्ट फॉर्मेट में चेतेश्वर पुजारा का प्रदर्शन

चेतेश्वर पुजारा काफी सालों तक भारतीय टेस्ट टीम की अहम कड़ी रहे और उन्होंने कई यादगार जीत में अहम भूमिका निभाई। ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर भारत की पहली टेस्ट सीरीज जीत में पुजारा के योगदान को कोई भी नहीं भूल सकता। उन्होंने भारत के लिए 103 टेस्ट मुकाबले खेले, जिसमें 43.60 की औसत से 7195 रन बनाये। इस दौरान उनके बल्ले से 19 शतक और 35 अर्धशतक भी आये।

Quick Links

App download animated image Get the free App now