Cheteshwar Pujara on Test Team Snub : भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा काफी समय से टेस्ट टीम से बाहर चल रहे हैं। टीम में उनको लगातार नजरंदाज किया जा रहा है और इसकी बजाय युवा खिलाड़ियों को मौका दिया जा रहा है। चेतेश्वर पुजारा को लगातार नजरंदाज किए जाने की वजह से कयास लगाए जा रहे हैं कि टीम अब उनसे आगे बढ़ चुकी है और शायद उन्हें चांस ना मिले। हालांकि चेतेश्वर पुजारा ने अभी भी वापसी की आस नहीं छोड़ी है और टीम से बाहर किए जाने को लेकर अपनी चुप्पी तोड़ी है।
चेतेश्वर पुजारा की अगर बात करें तो उन्होंने अपने करियर में अभी तक 103 टेस्ट मुकाबले खेले हैं। इस दौरान 176 पारियों में 7195 रन बनाए हैं। उन्होंने अपने करियर में अभी तक 19 शतक और 35 अर्धशतक लगाए हैं। चेतेश्वर पुजारा अपने करियर में तीन दोहरे शतक भी लगा चुके हैं। 206 रन उनका सर्वोच्च स्कोर रहा है। पुजारा ने जून 2023 में अपना आखिरी टेस्ट मैच खेला था और उसके बाद से ही वो टीम से बाहर चल रहे हैं।
मैंने अपने आपको मोटिवेटेड रखा है - चेतेश्वर पुजारा
चेतेश्वर पुजारा ने अभी भी इंडियन टीम में वापसी की उम्मीद नहीं छोड़ी है। उनके मुताबिक लगातार मेहनत करके वो वापसी कर सकते हैं। पुजारा ने रेवस्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान कहा,
जब कोई पूरी तरह से सफल हो जाता है और 100 से ज्यादा टेस्ट मैच खेलने के बावजूद उसे मौका नहीं मिलता है तो फिर आपको वो कड़ी मेहनत लगातार करते रहना होता है। सफल होने का यही मूल मंत्र है। टीम में मौका नहीं मिलना काफी निराशा की बात है लेकिन गेम के प्रति अपने प्यार को देखते हुए मैंने अपने आपको तैयार और मोटिवेटेड रखा है। गेम के प्रति अपने प्यार की वजह से ही मैं अपने आपको गेम के काफी करीब रखता हूं।
आपको बता दें कि चेतेश्वर पुजारा की गैरमौजूदगी में टीम इंडिया का प्रदर्शन ऑस्ट्रेलिया टूर पर अच्छा नहीं रहा था। टीम को लगातार हार का सामना करना पड़ा था। अब कुछ ही दिनों में इंग्लैंड टूर के लिए टीम का चयन होना है और देखने वाली बात होगी कि पुजारा की वापसी हो पाती है या नहीं।