चेतेश्वर पुजारा के नाम फर्स्ट क्लास क्रिकेट में दर्ज हुई बड़ी उपलब्धि, ऑस्ट्रेलिया सीरीज में खेलते आएंगे नजर 

England v India - Fifth LV= Insurance Test Match: Day Three
England v India - Fifth LV= Insurance Test Match: Day Three

भारतीय टेस्ट क्रिकेट (Indian Test Team) के दिग्गज बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने अब एक और कीर्तिमान अपने नाम कर लिया है। फर्स्ट क्लास क्रिकेट (First Class Cricket) में पुजारा ने अब अपने 12,000 रन पूरे कर लिए हैं। उन्होंने शुक्रवार को यह उपलब्धि हासिल की है। पुजारा ने रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) के एक मैच में सौराष्ट्र की तरफ से खेलते हुए आंध्र प्रदेश के खिलाफ अपने फर्स्ट क्लास करियर के 12,000 रन को पूरे किए।

34 वर्षीय चेतेश्वर पुजारा ने रणजी ट्रॉफी के इस मैच में सौराष्ट्र के लिए 91 रनों की एक जुझारू पारी खेली और अपनी टीम की उम्मीदों को जिंदा रखने की पूरी कोशिश की। हालांकि, उनकी यह पारी सौराष्ट्र को 150 रनों की हार से बचा नहीं पाई।

पुजारा पिछले करीब एक दशक से भारतीय टेस्ट टीम का हिस्सा हैं। उनके करियर में कई बार उतार-चढ़ाव देखने को मिला है। उन्होंने कई बार अच्छी पारियां खेली हैं और जब भी उनकी आलोचना हुई तब-तब उन्होंने अपनी शानदार बल्लेबाजी से वापसी की और अपने आलोचकों को मुंहतोड़ जवाब दिया है।

पुजारा ने भारतीय टीम के लिए कई बार बड़ी-बड़ी पारियां खेली हैं, लेकिन 2020-21 बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दौरान गाबा टेस्ट में उनका योगदान बहुत ही अहम था।

ऑस्ट्रेलिया में खेली यादगार पारी

पुजारा ने उस टेस्ट की पहली पारी में 94 गेंदों में 25 रन और दूसरी पारी में 211 गेंद खेलकर 56 रनों की बहुमूल्य पारियां खेली थी और ऑस्ट्रेलिया के खतरनाक गेंदबाजी आक्रमण के आगे घंटों डटकर बल्लेबाज़ी की।

अब पुजारा के ऊपर एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करने का दवाब होगा, क्योंकि भारत को अगर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जाना है तो ऑस्ट्रेलिया को सीरीज में हराना होगा। ऐसे में चेतेश्वर पुजारा के कन्धों पर बड़ी जिम्मेदारी रहने वाली है और उनसे अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Be the first one to comment