भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के दिग्गज बल्लेबाज चेतेश्नर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने टेस्ट क्रिकेट का एक बड़ा कीर्तिमान अपने नाम कर लिया है। वो अब टेस्ट क्रिकेट में सात हजार रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं। बांग्लादेश के खिलाफ ढाका टेस्ट मैच के दूसरे दिन शाकिब अल हसन की गेंद पर चेतेश्वर पुजारा ने तीन रन लेकर टेस्ट क्रिकेट में अपने सात हजार रन पूरे किए।
चेतेश्वर पुजारा काफी लंबे समय से इंडियन टीम के लिए टेस्ट क्रिकेट खेल रहे हैं। उन्होंने टेस्ट मैचों में कई बेहतरीन पारियां खेली हैं और इंडियन टीम को जीत दिलाई। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीत में उनका काफी बड़ा योगदान था। पुजारा अभी तक अपने करियर में 19 शतक और 3 दोहरे शतक लगा चुके हैं। 206 रन उनका उच्चतम स्कोर है।
चेतेश्वर पुजारा ने सर डॉन ब्रैडमैन को छोड़ा पीछे
रिकॉर्डों की इस कड़ी में अब उनके नाम एक और बड़ा रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। चेतेश्वर पुजारा अब टेस्ट क्रिकेट में सात हजार रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं। उन्होंने अपने 98वें टेस्ट मैच में ये उपलब्धि हासिल की। अपनी इस उपलब्धि के साथ ही पुजारा ने महान बल्लेबाज डॉन ब्रेडमैन को पीछे छोड़ दिया है। सर डॉन ब्रैडमैन ने कुल 52 टेस्ट मैच खेले थे, जिनमें उन्होंने 6996 रन बनाए थे।
चेतेश्वर पुजारा इस समय शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में भी पुजारा ने एक शतकीय पारी खेली थी। चटोग्राम टेस्ट की पहली पारी में उन्होंने 90 रन बनाए थे, जबकि दूसरी पारी में उन्होंने नाबाद 102 रनों की पारी खेली थी और टीम इंडिया की जीत में अपना अहम योगदान दिया था।
भारत की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रनों का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है। इसके बाद राहुल द्रविड़, सुनील गावस्कर और वीवीएस लक्ष्मण जैसे दिग्गजों का नाम आता है। पुजारा अब इस लिस्ट में आठवें पायदान पर आ गए हैं।