आईपीएल 2018 का सफर चेन्नई सुपरकिंग्स की जीत के साथ ही समाप्त हो गया लेकिन इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेल रहे चेतेश्वर पुजारा लगातार अपने बल्ले से जबरदस्त खेल का प्रदर्शन कर रहे हैं। रॉयल लंदन कप में शतक जड़ चुके इस बल्लेबाज ने रविवार को लीस्टरशायर के खिलाफ नाबाद 75 रनों की पारी खेल अपनी टीम यॉर्कशायर को 9 विकेट से जीत दिलाई। भारत के इंग्लैंड दौरे से पहले वहां खेलकर खुद की बल्लेबाजी मजबूत करने की दिशा में उनका यह कदम टीम के लिए फायदेमंद रहेगा। पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में लीस्टरशायर ने निर्धारित 50 ओवर में 9 विकेट पर 293 रन बनाए। जवाब में यॉर्कशायर की टीम ने 21 गेंद शेष रहते 1 विकेट पर 295 रन बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया। चेतेश्वर पुजारा ने 81 गेंदों का सामना कर नाबाद 75 रन बनाए और 10 चौके जड़े। इससे पहले रॉयल लंदन कप के तीसरे मैच में वोस्टरशायर के खिलाफ भी उनके बल्ले ने जमकर आग उगली। उस मैच में उन्होंने महज 94 गेंदों पर 101 रनों की पारी खेली। अब तक वन-डे मुकाबलों में उन्होंने रॉयल लंदन कप में 3 अर्धशतक और 1 शतक बनाया है। चार दिवसीय टेस्ट मुकाबलों में उनका प्रदर्शन खराब रहा था और उसका बदला वे अब वन-डे क्रिकेट में ले रहे हैं। यह भारतीय खिलाड़ी सीमित ओवर प्रारूप में टीम के लिए नहीं खेलता लेकिन इंग्लैंड में जाकर एक अलग ही रंग दिखाया है जो टीम इंडिया के वहां होने वाले टेस्ट मैचों के लिए कारगर होगा। भारतीय टीम का इंग्लैंड दौरा 3 जुलाई से शुरू होगा। इस दौरान उन्हें वहां 3 टी20, 3 एकदिवसीय और 5 टेस्ट मैच खेलने हैं। देखा जाए तो टीम इंडिया का इंग्लैंड दौरा काफी लम्बा रहने वाला है। पुजारा भी लम्बे समय से काउंटी क्रिकेट में बने हुए हैं और वहां की परिस्थितियों से अच्छी तरह तालमेल भी बैठा चुके हैं। टीम इंडिया का दौरा शुरू होने के बाद उनके प्रदर्शन पर सभी की नजरें रहेंगी।