चेतेश्वर पुजारा भारत ए के साथ बांग्लादेश दौरे पर जा सकते हैं

England v India - Fifth LV= Insurance Test Match: Day Three
हालांकि फ़िलहाल चीजें फाइनल नहीं हुई हैं

बांग्लादेश (Bangladesh) के खिलाफ टेस्ट टीम में शामिल चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) को भारत ए टीम (India A Team) में भी शामिल किया जा सकता है। सीनियर टीम के दौरे से पहले भारत ए टीम वहां जाएगी। भारत ए की टीम दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए बांग्लादेश दौरे पर जाएगी। पुजारा टीम के साथ जा सकते हैं क्योंकि बाद में सीनियर टीम भी बांग्लादेश दौरे पर जाएगी। हालांकि फ़िलहाल किसी भी प्रकार का कोई फैसला नहीं लिया गया है।

क्रिकबज के अनुसार चयनकर्ता 20 नवंबर के बाद बांग्लादेश रवाना होने वाली ए टीम में पुजारा के अलावा उमेश यादव जैसे खिलाड़ी को भी शामिल कर सकते हैं। टीम 20 नवम्बर के बाद बांग्लादेश के लिए रवाना होगी। यादव भी 16 सदस्यीय टेस्ट टीम का हिस्सा हैं जिसकी घोषणा बीसीसीआई ने 31 अक्टूबर को की थी।

पुजारा और यादव को सीरीज से पहले वहां भेजने के पीछे उद्देश्य दोनों को मैच के लिए समय देना है। अन्य खिलाड़ी भारतीय टीम के लिए अलग-अलग सीरीज का हिस्सा हैं। भारतीय टीम सफेद गेंद सीरीज के लिए फ़िलहाल न्यूजीलैंड के दौरे पर है।

बीसीसीआई के अधिकारी और मुख्य चयनकर्ता चेतन शर्मा के ऑस्ट्रेलिया से वापस आने के बाद अब टीम की घोषणा एक या दो दिन में की जाएगी। घरेलू क्रिकेट में शानदार क्रिकेट खेलने वाले सरफराज खान का नाम पक्का नज़र आ रहा है। यहाँ तक कि उनको सीनियर टीम में शामिल करने तक की मांग उठते देखी गई है।

भारत और बांग्लादेश ए के बीच होने वाले दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए वास्तविक तारीखें फ़िलहाल घोषित नहीं की गई हैं। संभवतः पहला मैच इस महीने के अंत में शुरू होगा और दूसरा मैच दिसम्बर के पहले सप्ताह में शुरू होगा। चेतेश्वर पुजारा अब भी खुद को व्यस्त रखने में सफल रहे हैं। वह मौजूदा समय में विजय हजारे ट्रॉफी में हिस्सा ले रहे हैं।

Quick Links