भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी पर लगा बैन, बेहद चौंकाने वाली वजह आई सामने

England v India - Fourth LV= Insurance Test Match: Day Three
England v India - Fourth LV= Insurance Test Match: Day Three

इंग्लैंड में इस वक्त काउंटी क्रिकेट खेल रहे भारतीय टेस्ट टीम के दिग्गज खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) को बड़ा झटका लगा है। उनके ऊपर एक मैच का बैन लगा दिया गया है। चेतेश्वर पुजारा ससेक्स की कप्तानी कर रहे थे और उनकी कप्तानी में टीम ने लीसेस्टरशायर के खिलाफ जबरदस्त जीत हासिल की थी लेकिन इसके बाद टीम के ऊपर 12 प्वॉइंट की पेनल्टी लगाई गई और पुजारा को भी एक मैच के लिए बैन कर दिया गया।

Ad

दरअसल ससेक्स टीम के दो प्लेयर्स टॉम हेंस और जैक कार्सन को अनुशासन के उल्लंघन का दोषी पाया गया और इसी वजह से टीम के कोच पॉल फारब्रेस ने डर्बीशायर के खिलाफ मैच के लिए इन खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया। हालांकि टीम की मुश्किलें यहीं पर कम नहीं हुईं और कप्तान चेतेश्वर पुजारा को भी एक मैच के लिए बैन कर दिया गया। इसका मतलब ये हुआ कि अब इस सीजन चेतेश्वर पुजारा आगे खेलते हुए नजर नहीं आएंगे। ग्लूस्टरशायर के खिलाफ आखिरी मैच में वो पहले से ही नहीं खेलने वाले थे और डर्बीशायर के खिलाफ मैच के लिए उनके ऊपर बैन लगा दिया गया है।

चेतेश्वर पुजारा के ऊपर की गई बड़ी कार्रवाई

कहा ये जा रहा है कि पहले के मैचों में टॉम हेंस ने बल्लेबाज को सेंड ऑफ दिया था और इसके लिए उन्हें वार्निंग भी दी गई थी। लीसेस्टरशायर के खिलाफ मैच के दौरान उन्होंने एक बार फिर ये चीज दोहराई और इसी वजह से उनके ऊपर कार्रवाई की गई। पुजारा ने खुद तो कुछ नहीं किया लेकिन कप्तान के तौर पर उनकी भूमिका जरूर सवालों के घेरे में रही और इसी वजह से उनके ऊपर भी बैन लगाया गया।

वहीं कार्सन को लीसेस्टरशायर के खिलाफ मैच के दौरान बल्लेबाज को बाधा पहुंचाने का दोषी पाया गया। ससेक्स के प्लेयर्स ने जिस तरह से मैच में अपील किया और इसके अलावा अन्य चीजें भी अंपायरों को पसंद नहीं आईं। ये वही मैच है जिसमें जयदेव उनादकट ने 6 विकेट लेकर मैच जिताया था।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications