इंग्लैंड काउंटी टीम नॉटिंघमशायर ने यह सुनिश्चित किया है कि भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा उनकी टीम के लिए डिवीज़न 2 के आखिरी 4 मैचों में खेलते नजर आयेंगे। चेतेश्वर पुजारा ने इस साल की शुरुआत में भी नॉटिंघमशायर की तरफ से 4 मैच खेलते हुए 44.6 के औसत से 223 रन बनाये थे। नॉटिंघमशायर के हेड कोच पीटर मूर्स ने पुजारा का टीम में एक बार फिर से स्वागत करते हुए कहा कि दिग्गज बल्लेबाज पुजारा के वापस आने से टीम में भी एक नया जोश देखने को मिलेगा। वह एक बेहतरीन ख़िलाड़ी हैं और जब से वह भारतीय टीम के लिए खेलने गए हैं, उनका प्रदर्शन और भी ज्यादा शानदार हो गया है। हमारी टीम के लिए ख़ुशी की बात ये है कि शानदार फॉर्म में चल रहे एक ऐसे बल्लेबाज की वापसी हो रही है, जो टीम के मनोबल को बढ़ा सकता है। चेतेश्वर पुजारा ने हाल ही में भारत और श्रीलंका के बीच खेली गई 3 टेस्ट मैचों की सीरीज में उम्दा बल्लेबाजी की और भारतीय टीम की जीत में अहम योगदान दिया। पुजारा ने श्रीलंका के खिलाफ 2 शानदार शतक जड़कर, 3 मैचों में 77.25 के औसत से 309 रन बनाये थे। चेतेश्वर पुजारा 5 सितंबर को होने वाले नॉटिंघमशायर और वॉस्टरशायर के मैच में अपने भारतीय टीम के साथी ख़िलाड़ी रविचंद्रन अश्विन के खिलाफ खेलते नजर आयेंगे। रविचंद्रन अश्विन पहली बार वॉस्टरशायर के लिए खेलते हुए काउंटी क्रिकेट में हिस्सा ले रहे हैं। नॉटिंघमशायर फ़िलहाल डिवीज़न 2 की अंक तालिका में सबसे ऊपर चल रही है और अपने आखिरी 4 मैचों में भी वह चाहेंगे की जीत की लय और अंक तालिका में अपना स्थान बरक़रार रखे। पुजारा का लगातार काउंटी क्रिकेट में भाग लेना भारतीय क्रिकेट टीम के नजरिये से भी अच्छा है, क्योंकि भारत अगले साल इंग्लैंड के दौरे पर होगी जहाँ पुजारा अपनी बल्लेबाजी का अनुभव पेश करते हुए नजर आ सकते हैं।