एक तरफ भारतीय टीम (Indian Cricket Team) वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में संघर्ष कर रही है और लगातार मुकाबले गंवा रही है। वहीं दूसरी तरफ दिग्गज बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने इंग्लैंड के डोमेस्टिक वनडे कप में बेहतरीन शतक जड़ दिया है। भारतीय टीम के खिलाड़ी रन बनाने के लिए जूझ रहे हैं लेकिन पुजारा ने ससेक्स की तरफ से खेलते हुए नॉर्थैम्प्टनशायर के खिलाफ बेहतरीन स्ट्राइक रेट के साथ जबरदस्त शतक लगाया।
बारिश की वजह से मैच को 45-45 ओवरों का कर दिया गया। ससेक्स की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी लेकिन 7.3 ओवर में 21 रन पर ही 2 विकेट गंवा दिए। यहां से पारी को संभालना आसान नहीं था, क्योंकि दो बड़े विकेट गिर चुके थे। हालांकि चेतेश्वर पुजारा ने तीसरे नंबर पर बैटिंग करते हुए शतक लगाकर अपनी टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचा दिया।
चेतेश्वर पुजारा ने 119 गेंद पर 106 रनों की पारी खेली
चेतेश्वर पुजारा ने 119 गेंद पर 4 चौके और 2 छक्के की मदद से 106 रनों की नाबाद पारी खेली। उन्होंने अपने इस शतक के दम पर टीम को 240/7 के स्कोर तक पहुंचाया। पुजारा की ये पारी इसलिए भी अहम हो जाती है क्योंकि ससेक्स का कोई दूसरा बल्लेबाज 30 का आंकड़ा पार नहीं कर पाया, केवल पुजारा ही एक छोर पर डटे रहे।
हालांकि उनका ये शतक टीम की जीत के काम नहीं आया। नॉर्थैम्प्टनशायर ने दोबारा निर्धारित किए गए 243 रनों के टार्गेट को 43.4 ओवर में सात विकेट खोकर हासिल कर लिया। पृथ्वी शॉ ने टीम के लिए ओपन किया और 17 गेंद पर 26 रनों री पारी खेली। उन्होंने पहली दो गेंदों पर लगातार दो चौके लगाए लेकिन बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे।