चेतेश्वर पुजारा- भारत की विदेशी दौरों पर टेस्ट जीत के सूत्रधार 

Image result for Pujara 193 vs  AUS

हाल ही में संपन्न हुई भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मुकाबलों की टेस्ट श्रृंखला को भारत ने 2-1 से अपने नाम कर लिया। 71 सालों में भारत ने आस्ट्रेलियाई सरजमीं पर पहली बार टेस्ट श्रृंखला जीती। इस ऐतिहासिक जीत का पूरा श्रेय भारतीय खिलाड़ियों को जाता है जिन्होंने पूरी श्रृंखला के दौरान बेहतरीन प्रदर्शन किया।

मैन ऑफ द सीरीज रहे चेतेश्वर पुजारा ने चार मुकाबलों में तीन शतक लगाते हुए 74.42 के औसत से सर्वाधिक 521 रन बनाए। वही अन्य बल्लेबाज पुजारा के आस पास भी नहीं नजर आए। भारत जब भी विदेशी सरजमीं पर कोई भी टेस्ट श्रृंखला खेलने जाता है तो भारतीय बल्लेबाजों को विदेशी पिचों पर ख़ासी परेशानी का सामना करना पड़ता है। यही कारण है कि विदेशों में भारत का प्रदर्शन उतना बेहतरीन नहीं रहा है, खासकर टेस्ट प्रारूप में। जनवरी 2018 से लेकर अब तक भारत ने क्रमशः दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया।

एक ओर जहां दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड में हुए टेस्ट श्रृंखला में भारत को हार का सामना करना पड़ा वहीं ऑस्ट्रेलिया में भारत ने पहली बार टेस्ट श्रृंखला जीतने में कामयाबी मिली। इस दौरान जब भी भारत विदेशी सरजमीं पर कोई टेस्ट मुकाबला जीता, उनमें चेतेश्वर पुजारा का अहम योगदान रहा। जनवरी 2018 से अब तक विदेशी सरजमीं पर जीते गए सभी टेस्ट मुकाबलों में चेतेश्वर पुजारा ने अर्धशतक या शतक जरूर लगाया है।

बात करते हैं विदेशी सरजमीं पर भारत की जीत और उनमें चेतेश्वर पुजारा के योगदान के बारे में:


#1. भारत का दक्षिण अफ्रीका दौरा, जनवरी 2018

Image result for Pujara 50 vs SA

भारत ने दक्षिण अफ्रीका के इस दौरे पर तीन टेस्ट मुकाबले खेले जिसमें से भारत को पहले दो मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा। वहीं जोहानास्बर्ग में खेले गए तीसरे मुकाबले को भारत ने 63 रनों जीता था। उस मुकाबले में चेतेश्वर पुजारा ने कठिन परिस्थितियों से संघर्ष करते हुए पहली पारी में 50 रनों का योगदान दिया था। जिसकी बदौलत भारत एक कठिन लक्ष्य खड़ा करने में कामयाब रहा और अंततः भारत को इस मुकाबले में जीत हासिल हुई। हालांकि भारत यह श्रृंखला 2-1 से हार गया था।

#2. भारत का इंग्लैंड दौरा, अगस्त-सितंबर 2018

Image result for Pujara 100 vs ENg

भारत ने इंग्लैंड के इस दौरे पर कुल पांच टेस्ट मुकाबले खेले जिसमें से चार मुकाबलों में भारत को हार का सामना करना पड़ा था। बर्मिंघम में खेले गए पहले मुकाबले को इंग्लैंड ने 31 रनों से जीता था। लंदन में खेले गए दूसरे मुकाबले को भी इंग्लैंड ने पारी और 159 रनों के अंतर से जीता था। वहीं नॉटिंघम में खेले गए तीसरे मुकाबले में भारत ने 203 रनों की विशाल जीत दर्ज की थी।

उस मुकाबले में चेतेश्वर पुजारा ने विपरीत परिस्थितियों में बल्लेबाजी करते हुए 72 रनों की पारी खेली थी। वहीं साउथैम्पटन और ओवल में खेले गए अंतिम दो मुकाबलों में भारत को क्रमशः 60 और 118 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। भारत ने इस श्रंखला को 4-1 से गंवा दिया था। चेतेश्वर पुजारा ने अब तक कुल 68 अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट मुकाबले खेले हैं। उन्होंने 51.19 की औसत से कुल 5426 रन बनाए है जिसमें 18 अर्धशतक, 20 शतक और 3 दोहरे शतक शामिल है।

#3. भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा, 2018/19

Image result for Pujara 193 vs  AUS

भारत ने ऑस्ट्रेलिया के इस दौरे पर कुल चार मुकाबले खेले जिसमें दो में भारत ने जीत हासिल की वहीं एक मुकाबला ड्रॉ रहा और एक मुकाबले में भारत को हार का सामना करना पड़ा। एडिलेड में खेले गए पहले मुकाबले में भारत को 31 रनों की जीत हासिल हुई। इस मुकाबले में चेतेश्वर पुजारा ने शानदार 123 और 71 रनों का योगदान दिया।

चेतेश्वर पुजारा के बेहतरीन पारियों की वजह से भारत इस मैच को आसानी से जीत गया। वहीं पर्थ में खेले गए दूसरे मुकाबले में भारत को 146 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। हालांकि मेलबर्न में हुए तीसरे टेस्ट में भारत ने वापसी करते हुए मुकाबले को 137 रनों से जीत लिया था। इस मुकाबले में भारत की तरफ से चेतेश्वर पुजारा ने 106 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली थी। वही सिडनी में खेले गए चौथे मुकाबले में चेतेश्वर पुजारा ने शानदार 193 रन बनाए हालांकि यह टेस्ट बारिश के कारण ड्रॉ हो गया। इस मुकाबले में भारत की जीत सुनिश्चित लग रही थी लेकिन बारिश ने खेल बिगाड़ दिया। इसी के साथ भारत ने श्रृंखला को 2-1 के अंतर से जीत लिया और इस जीत में अहम भूमिका निभाई चेतेश्वर पुजारा ने।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications