#2. भारत का इंग्लैंड दौरा, अगस्त-सितंबर 2018
भारत ने इंग्लैंड के इस दौरे पर कुल पांच टेस्ट मुकाबले खेले जिसमें से चार मुकाबलों में भारत को हार का सामना करना पड़ा था। बर्मिंघम में खेले गए पहले मुकाबले को इंग्लैंड ने 31 रनों से जीता था। लंदन में खेले गए दूसरे मुकाबले को भी इंग्लैंड ने पारी और 159 रनों के अंतर से जीता था। वहीं नॉटिंघम में खेले गए तीसरे मुकाबले में भारत ने 203 रनों की विशाल जीत दर्ज की थी।
उस मुकाबले में चेतेश्वर पुजारा ने विपरीत परिस्थितियों में बल्लेबाजी करते हुए 72 रनों की पारी खेली थी। वहीं साउथैम्पटन और ओवल में खेले गए अंतिम दो मुकाबलों में भारत को क्रमशः 60 और 118 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। भारत ने इस श्रंखला को 4-1 से गंवा दिया था। चेतेश्वर पुजारा ने अब तक कुल 68 अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट मुकाबले खेले हैं। उन्होंने 51.19 की औसत से कुल 5426 रन बनाए है जिसमें 18 अर्धशतक, 20 शतक और 3 दोहरे शतक शामिल है।