#3. भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा, 2018/19
भारत ने ऑस्ट्रेलिया के इस दौरे पर कुल चार मुकाबले खेले जिसमें दो में भारत ने जीत हासिल की वहीं एक मुकाबला ड्रॉ रहा और एक मुकाबले में भारत को हार का सामना करना पड़ा। एडिलेड में खेले गए पहले मुकाबले में भारत को 31 रनों की जीत हासिल हुई। इस मुकाबले में चेतेश्वर पुजारा ने शानदार 123 और 71 रनों का योगदान दिया।
चेतेश्वर पुजारा के बेहतरीन पारियों की वजह से भारत इस मैच को आसानी से जीत गया। वहीं पर्थ में खेले गए दूसरे मुकाबले में भारत को 146 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। हालांकि मेलबर्न में हुए तीसरे टेस्ट में भारत ने वापसी करते हुए मुकाबले को 137 रनों से जीत लिया था। इस मुकाबले में भारत की तरफ से चेतेश्वर पुजारा ने 106 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली थी। वही सिडनी में खेले गए चौथे मुकाबले में चेतेश्वर पुजारा ने शानदार 193 रन बनाए हालांकि यह टेस्ट बारिश के कारण ड्रॉ हो गया। इस मुकाबले में भारत की जीत सुनिश्चित लग रही थी लेकिन बारिश ने खेल बिगाड़ दिया। इसी के साथ भारत ने श्रृंखला को 2-1 के अंतर से जीत लिया और इस जीत में अहम भूमिका निभाई चेतेश्वर पुजारा ने।