Cheteshwar Pujara on Team India comeback: भारत के दिग्गज बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा लंबे समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं लेकिन अभी भी उन्होंने वापसी की उम्मीद नहीं छोड़ी है। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया की बुरी तरह से हार के बाद इंग्लैंड दौरे से पहले बड़े बदलाव होने की गुंजाइश है। भारतीय टीम टेस्ट सीरीज के लिए जून में इंग्लैंड के दौरे पर जाने वाली है और इसके लिए कुछ पुराने खिलाड़ियों की वापसी हो सकती है। पुजारा से जब भारतीय टीम में वापसी को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने खुद को इसके लिए पूरी तरह तैयार बताया है।
Ad
Revsportz के साथ बात करते हुए पुजारा ने कहा, एक क्रिकेटर के तौर पर आप हमेशा भारतीय टीम के लिए खेलना चाहते हैं। मैं सफलता हासिल करने के लिए जो कुछ भी कर सकता हूं कर रहा हूं। अगर टीम को मेरी जरूरत होगी तो मैं निश्चित तौर पर तैयार हूं। मैं अच्छी ट्रेनिंग कर रहा हूं, घरेलू क्रिकेट खेल रहा हूं और पिछले कुछ सालों में मैंने लगातार काउंटी क्रिकेट भी खेला है। घरेलू क्रिकेट में मैं बहुत सारे रन बना रहा हूं तो अगर मौका आता है तो मैं दोनों हाथों से इसे भुनाना चाहूंगा।
टेस्ट क्रिकेट ऐसी चीज है जिसे खेलना मुझे बचपन से पसंद रहा है और 100 टेस्ट खेलने के बाद आप हमेशा टीम का हिस्सा होने को मिस करते हैं। जब भी टीम का प्रदर्शन अच्छा नहीं होता है तो इससे आपको दुख होता है। भले ही आप टीम का हिस्सा नहीं हैं और टीवी पर इसे देख रहे हैं लेकिन आपको बुरा लगता है।
अवे टेस्ट की हार स्वीकार करना आसान नहीं- चेतेश्वर पुजारा
पुजारा का मानना है कि लिमिटेड ओवर्स में भारतीय टीम की हार को स्वीकार करना थोड़ा आसान है, लेकिन जब टीम अवे टेस्ट हारती है तो इसे स्वीकार कर पाना कठिन होता है।
उन्होंने कहा, जब टेस्ट क्रिकेट की बात आती है और आप घर से बाहर हारने लगते हैं तो इससे दुख होता है। यदि मुझे वापसी करने का मौका मिलता है तो मैं पूरी तरह तैयार हूं। अब मेरी भूख पहले से भी कहीं अधिक हो चुकी है।
Edited by Neeraj