भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के दिग्गज बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने बताया कि अपने करियर में किस गेंदबाज का सामना करने में उन्हें सबसे ज्यादा दिक्कत हुई। पुजारा ने ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम के वर्तमान कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) को अपने करियर का सबसे मुश्किल गेंदबाज बताया है।
चेतेश्वर पुजारा की अगर बात करें तो वो टेस्ट मैचों में लंबे समय तक क्रीज पर डटे रहने के लिए जाने जाते हैं। ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारत को जीत दिलाने में उनका भी अहम योगदान रहा था। पुजारा को टेस्ट मैचों का स्पेशलिस्ट माना जाता है लेकिन उनका मानना है कि पैट कमिंस के खिलाफ उन्हें मुश्किलें आई हैं।
चेतेश्वर पुजारा ने पैट कमिंस को बताया सबसे मुश्किल गेंदबाज
ईएसपीएन क्रिकइन्फो पर बातचीत के दौरान चेतेश्वर पुजारा से कई सवाल पूछे गए और इसी दौरान उन्होंने बताया कि पैट कमिंस उनके लिए सबसे मुश्किल गेंदबाज हैं। उन्होंने कहा कि पैट कमिंस ऐसे गेंदबाज हैं जिनका सामना करने में उन्हें सबसे ज्यादा दिक्कतों का सामना करना पड़ा है। इसके अलावा उन्होंने ये भी कहा कि अगर पूर्व तेज गेंदबाजों की बात करें तो ग्लेन मैक्ग्रा एक ऐसे गेंदबाज हैं जिनके सामने वो खेलना चाहते हैं।
चेतेश्वर पुजारा ने हाल ही में फर्स्ट क्लास क्रिकेट का एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया था। पुजारा ने रणजी ट्रॉफी के एक मैच में सौराष्ट्र की तरफ से खेलते हुए आंध्र प्रदेश के खिलाफ अपने फर्स्ट क्लास करियर के 12,000 रन को पूरे किए। 34 वर्षीय चेतेश्वर पुजारा ने रणजी ट्रॉफी के इस मैच में सौराष्ट्र के लिए 91 रनों की एक जुझारू पारी खेली और अपनी टीम की उम्मीदों को जिंदा रखने की पूरी कोशिश की। हालांकि, उनकी यह पारी सौराष्ट्र को 150 रनों की हार से बचा नहीं पाई।
आपको बता दें कि पुजारा पिछले करीब एक दशक से भारतीय टेस्ट टीम का हिस्सा हैं। उनके करियर में कई बार उतार-चढ़ाव देखने को मिला है। उन्होंने कई बार अच्छी पारियां खेली हैं और जब भी उनकी आलोचना हुई तब-तब उन्होंने अपनी शानदार बल्लेबाजी से वापसी की और अपने आलोचकों को मुंहतोड़ जवाब दिया है।