चेतेश्वर पुजारा ने मौजूदा समय की वर्ल्ड टेस्ट इलेवन का चयन किया है। चेतेश्वर पुजारा की इस टीम में भारत से भी 3 खिलाड़ियों को चुना गया है। चेतेश्वर पुजारा ने खुद को भी मौजूदा वर्ल्ड टेस्ट इलेवन का सदस्य चुना है। ग्यारह खिलाड़ियों के अलावा चेतेश्वर पुजारा ने अपनी टीम में बारहवें खिलाड़ी को भी चुना है।
क्रिकबज के एक शॉ में हर्षा भोगले के साथ बातचीत करते हुए चेतेश्वर पुजारा ने मौजूदा दौर के श्रेष्ठ ग्यारह टेस्ट खिलाड़ियों को चुना। इसके अलावा उन्होंने भारतीय उपमहाद्वीप के लिए अलग और बाहर के लिए अलग बारहवाँ खिलाड़ी चुना है।
यह भी पढ़ें: IPL 2020: सभी 8 टीमों के खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट और जानकारी
चेतेश्वर पुजारा ने भारत से चुने 3 खिलाड़ी
भारतीय टीम से खुद के अलावा चेतेश्वर पुजारा ने तीन अन्य खिलाड़ियों को चुना। विराट कोहली, रविचंद्रन अश्विन और जसप्रीत बुमराह का नाम उन्होंने शामिल किया। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया से भी पुजारा ने तीन खिलाड़ी अपनी इस टीम में शामिल किये। न्यूजीलैंड के दो खिलाड़ी भी चेतेश्वर पुजारा की टेस्ट इलेवन में जगह बनाने में सफल रहे। दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड से भी एक-एक खिलाड़ी को इस टीम में जगह मिली है। ख़ास बात यह रही कि पाकिस्तान, श्रीलंका और वेस्टइंडीज से किसी भी खिलाड़ी का नाम इसमें शामिल नहीं किया गया।
भारतीय सरजमीं और श्रीलंका, बांग्लादेश के लिए रविन्द्र जडेजा को बारहवें खिलाड़ी के रूप में शामिल किया गया है। दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के लिए मोहम्मद शमी को बारहवें खिलाड़ी के रूप में जगह दी गई है। चेतेश्वर पुजारा ने सभी विभागों को ध्यान में रखते हुए एक-एक खिलाड़ी का चयन करते हुए एक मजबूत और संतुलित टेस्ट इलेवन चुनने का प्रयास किया है।
चेतेश्वर पुजारा की वर्ल्ड टेस्ट इलेवन
डेविड वॉर्नर, केन विलियमसन, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, स्टीव स्मिथ, बेन स्टोक्स, बीजे वाटलिंग, रविचंद्रन अश्विन पैट कमिंस, कगिसो रबाडा, जसप्रीत बुमराह।
बारहवां खिलाड़ी, जसप्रीत बुमराह (उपमहाद्वीप), मोहम्मद शमी (SENA देश)।