भारतीय टीम के प्रमुख बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) इस वक्त इंग्लैंड में वनडे कप खेल रहे हैं। उन्होंने यहां पर लगातार दो मैचों में दो शतक जड़ दिया है और इसके बाद इंडियन टीम में अपनी वापसी को लेकर उन्होंने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। चेतेश्वर पुजारा के मुताबिक उन्हें अभी भी उम्मीद है कि टीम इंडिया में उनकी वापसी होगी और साउथ अफ्रीका टूर के लिए उन्हें चुना जाएगा।
चेतेश्वर पुजारा का परफॉर्मेंस वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में अच्छा नहीं रहा था। पहली पारी में वो 14 और दूसरी पारी में 27 रन ही बना पाए थे। इसके बाद उन्हें टीम से ड्रॉप कर दिया गया था और वेस्टइंडीज सीरीज के लिए टीम में शामिल नहीं किया गया था। अब पुजारा इंग्लैंड के वनडे कप में खेल रहे हैं वहां पर उनका परफॉर्मेंस काफी अच्छा रहा है। चेतेश्वर पुजारा ने ससेक्स की तरफ से खेलते हुए दो लगातार शतक जड़ दिए हैं। सबसे पहले उन्होंने नॉर्थैम्प्टनशायर के खिलाफ 119 गेंद पर 106 रनों की नाबाद पारी खेली। इसके बाद समरसेट के खिलाफ भी नाबाद 117 रन बनाए।
मैं अभी भी भारतीय टीम की योजनाओं का हिस्सा हूं - चेतेश्वर पुजारा
अपनी इन दो जबरदस्त पारियों के बाद पुजारा ने टीम इंडिया में वापसी को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने ससेक्स के यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान कहा,
रन बनाकर काफी अच्छा लग रहा है। मैं हमेशा अपनी पारी को कंट्रोल करने की कोशिश करता हूं और मैं ये कर सका। मैं हमेशा हर एक मैच में जितना ज्यादा हो सके रन बनाने की कोशिश करता हूं। मैं अभी भी भारतीय टीम की योजनाओं का हिस्सा हूं। इसलिए उम्मीद करता हूं कि फर्स्ट क्लास क्रिकेट में रन बनाने के बाद मुझे टीम में शामिल कर लिया जाएगा। हालांकि मैं केवल वर्तमान में रहना चाहता हूं और एक समय में एक ही गेम पर ध्यान दे रहा हूं।