चेतेश्वर पुजारा ने टेस्ट क्रिकेट में अपनी धुआंधार बल्लेबाजी का राज बताया, बड़ा खुलासा किया

चेतेश्वर पुजारा ने धुआंधार बल्लेबाजी की थी
चेतेश्वर पुजारा ने धुआंधार बल्लेबाजी की थी

चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के दौरान धुआंधार शतक लगाया था। पुजारा का ये रूप देखकर हर कोई हैरान था क्योंकि उन्होंने काफी तेज बल्लेबाजी की थी। इसको लेकर पुजारा ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि काउंटी क्रिकेट और रणजी ट्रॉफी की वजह से उन्होंने इस तरह से खेलने में सफलता हासिल की।

चेतेश्वर पुजारा ने चटोग्राम टेस्ट की पहली पारी में 90 रन बनाए थे, जबकि दूसरी पारी में उन्होंने नाबाद 102 रनों की पारी खेली थी। हालांकि इन 102 रनों की खास बात ये थी कि पुजारा ने ये रन सिर्फ 130 गेंदों पर बनाए थे और इस दौरान 13 चौके लगाए थे। उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से सबको चौंका दिया था।

चेतेश्वर पुजारा ने काउंटी क्रिकेट और रणजी ट्रॉफी को दिया श्रेय

भारतीय टीम के बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीतने के बाद रविचंद्रन अश्विन ने पुजारा से उनके आक्रामक रवैये के बारे में सवाल पूछा। इस पर पुजारा ने कहा,

जिस तरह से चीजें गईं उससे मैं काफी खुश था। पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी के दौरान परिस्थितियां मेरे अनुकूल थीं। इसी वजह से मैं उस तरह के शॉट्स लगा सका जिसकी प्रैक्टिस काफी समय से कर रहा था। काफी सारा क्रेडिट ससेक्स और सौराष्ट्र टीम को जाता है जिनके लिए मैंने इतना सारा क्रिकेट खेला। इसकी वजह से मुझे काफी कॉन्फिडेंस आया। मैं पहले से ही इस तरह के शॉट्स खेलता था लेकिन टेस्ट क्रिकेट में आप रिस्क लेने से हिचकिचाते हैं और ग्राउंडेड खेलना चाहते हैं।

आपको बता दें कि चेतेश्वर पुजारा काफी लंबे समय से इंडियन टीम के लिए टेस्ट क्रिकेट खेल रहे हैं। उन्होंने टेस्ट मैचों में कई बेहतरीन पारियां खेली हैं और इंडियन टीम को जीत दिलाई। पुजारा अभी तक अपने करियर में 19 शतक और 3 दोहरे शतक लगा चुके हैं। 206 रन उनका उच्चतम स्कोर है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now