भारतीय टीम के प्रमुख बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने उन आलोचकों को करारा जवाब दिया है, जो धीमी बल्लेबाजी के लिए उनके ऊपर सवाल उठाते हैं। पुजारा के मुताबिक वो कंडीशंस के हिसाब से बल्लेबाजी करते हैं। उन्होंने कहा कि जिस हिसाब की पिच होती है, उसी हिसाब से वो रन बनाते हैं।
पुजारा ने अभी तक 103 टेस्ट मैच अपने करियर में खेले हैं और इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 44.36 का ही रहा है। अपने करियर में पुजारा ने कई सारी यादगार पारियां खेली हैं लेकिन इसके बावजूद उनका स्ट्राइक रेट उतना अच्छा नहीं रहा है। हालांकि होम ग्राउंड में उनका स्ट्राइक रेट 50 का है और घर के बाहर 40 का हो जाता है। इससे पता चलता है कि वो भारत में ज्यादा तेजी से बल्लेबाजी करते हैं।
कंडीशंस के हिसाब से मैं बल्लेबाजी करता हूं - चेतेश्वर पुजारा
चेतेश्वर पुजारा के मुताबिक जिस तरह का कंडीशंस होता है, वो वैसी ही बल्लेबाजी करते हैं। उन्होंने हिंदुस्तान टाइम्स के एक सवाल के जवाब में कहा,
मेरे हिसाब से ये गलत अवधारणा बना ली गई है। मेरी बैटिंग हमेशा से ही कंडीशंस के ऊपर डिपेंड रही है। भारत में जब पिचें अच्छी होती हैं तो फिर 50 रन बनाने में मुझे टाइम नहीं लगता है। ऐसा सिर्फ इंग्लैंड में होता है। उदाहरण के लिए जब कंडीशंस ऐसी होती हैं कि नई गेंद को आपको सम्मान देना पड़े तो फिर वही करना पड़ता है। टेस्ट क्रिकेट खेलने का ये परंपरागत तरीका है। इंग्लैंड अब ज्यादा अटैकिंग क्रिकेट खेल रही है लेकिन कुछ ही पिचों पर वो ऐसा कर पाते हैं।
आपको बता दें कि चेतेश्वर पुजारा भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज हैं। उन्होंने अपने करियर में अभी तक 103 टेस्ट मैच खेले हैं। इस दौरान पुजारा के बल्ले से 19 शतक और 35 अर्धशतक निकले हैं। वो टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए 7195 रन बना चुके हैं। फिलहाल टीम से बाहर चल रहे पुजारा अपनी वापसी के लिए रणजी ट्रॉफी में लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं।