चेतेश्वर पुजारा का खराब फॉर्म लगातार जारी, काउंटी क्रिकेट में भी हुए फ्लॉप

South Africa v India - 3rd Test Day 1
South Africa v India - 3rd Test Day 1

भारतीय टेस्ट टीम (Indian Cricket Team) के भरोसेमंद बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) का खराब फॉर्म काउंटी क्रिकेट में भी जारी है। ससेक्स की तरफ से खेलते हुए वो पहली पारी में 15 गेंद पर सिर्फ छह रन बनाकर आउट हो गए।

चेतेश्वर पुजारा काउंटी चैंपियनशिप 2022 में अपनी पहली पारी खेलने के लिए उतरे। हालांकि डर्बीशायर के खिलाफ मैच के दूसरे दिन वो 24वें ओवर में सिर्फ छह रन बनाकर चलते बने। इससे पहले डर्बीशायर ने अपनी पहली पारी में 505 रनों का विशाल स्कोर बनाया था।

चेतेश्वर पुजारा के अलावा पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान भी ससेक्स टीम का हिस्सा हैं। पुजारा पहले भी इंग्लैंड में फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेल चुके हैं, जबकि मोहम्मद रिज़वान पहली बार हिस्सा ले रहे हैं।

चेतेश्वर पुजारा खराब फॉर्म के कारण इंडियन टीम का हिस्सा नहीं हैं

चेतेश्वर पुजारा अपनी खराब फॉर्म की वजह से भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं और उनकी पूरी कोशिश होगी कि कुछ अच्छी पारियों की मदद से टीम में वापसी का रास्ता खोजा जाये। वहीं मोहम्मद रिज़वान पाकिस्तान के लिए कुछ ही समय में तीनों प्रारूपों का अहम हिस्सा बन चुके हैं। रिज़वान भी इंग्लिश पिचों पर अच्छा प्रदर्शन करके खुद की बल्लेबाजी को बेहतर बनाना चाहेंगे।

आपको बता दें कि ससेक्स को अपने पहले मैच में नॉटिंघमशायर के हाथों दस विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा था। इसी वजह से टीम मैनेजमेंट ने दूसरे मैच में चेतेश्वर पुजारा और मोहम्मद रिजवान को शामिल किया। हालांकि पुजारा पहली पारी में पूरी तरह से फ्लॉप रहे हैं और देखने वाली बात होगी कि उनका प्रदर्शन दूसरी पारी में किस तरह का रहता है। पुजारा चाहेंगे कि वो काउंटी क्रिकेट में काफी सारे रन बनाकर भारतीय टीम में वापसी कर पाएं। भारतीय टीम भी उम्मीद करेगी कि वो बड़ी पारी खेलकर फॉर्म में आएं।

Quick Links