भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) का बेहतरीन प्रदर्शन जारी है। काउंटी क्रिकेट में उन्होंने इस सीजन का पांचवां शतक जमाया है। इंग्लैंड के खिलाफ भारत के पांचवें टेस्ट मैच से पहले खेले गए चार काउंटी मैचों में भी पुजारा ने शतक जमाए थे। इस तरह वह बल्ले से बेहतरीन दिख रहे हैं।
काउंटी डिविजन 2 के मुकाबले में ससेक्स के लिए मिडलसेक्स के खिलाफ खेलते हुए चेतेश्वर पुजारा ने पहली पारी में शतकीय पारी खेली। उनके अलावा टॉम अल्सोप ने भी एक बेहतरीन शतक जमाया। खबर लिखे जाने तक चेतेश्वर पुजारा 108 रन बनाकर खेल रहे थे। उनके साथ अल्सोप भी 139 रनों के निजी स्कोर के साथ क्रीज पर बने हुए थे। इस तरह इन दोनों ने मिलकर 200 से भी ज्यादा रनों की भागीदारी निभाई।
हालांकि ससेक्स के बल्लेबाज एलिस्टेयर ओर्र और टॉम क्लार्क जल्दी ही आउट हो गए थे। दोनों क्रमशः 7 और 33 रन के निजी स्कोर पर चलते बने। यहाँ से पुजारा और अल्सोप ने स्कोर 300 के पार पहुंचा दिया।
भारतीय टीम में वापसी भी पुजारा ने काउंटी खेलकर की थी। इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट मैच में पुजारा ने अर्धशतक बनाया था। इससे पहले वह काउंटी क्रिकेट में चार शतक लगातार जमा चुके थे, इनमें दो दोहरे शतक भी शामिल थे। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में फ्लॉप रहने के बाद उनको टीम से बाहर कर दिया गया था। इसके बाद उन्होंने रणजी ट्रॉफी में भी खेला और बाद में काउंटी के लिए इंग्लैंड चले गए। अब एक बार फिर से वह फॉर्म में हैं।