Cheteshwar Pujara Started Training For Domestic Season : टीम इंडिया इस वक्त बांग्लादेश के खिलाफ चेन्नई में पहला टेस्ट मुकाबला खेल रही है। वहीं दूसरी तरफ दिग्गज खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा, जो इस वक्त भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं उन्होंने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। चेतेश्वर पुजारा ने घरेलू क्रिकेट सीजन के लिए अपनी ट्रेनिंग स्टार्ट कर दी है। चेतेश्वर पुजारा ऐसा लगता है कि ईरानी कप के लिए अपनी तैयारी कर रहे हैं।
ईरानी कप का आयोजन 1 अक्टूबर से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होगा। इस बार मुंबई और रेस्ट ऑफ इंडिया के बीच मुकाबला खेला जाएगा। चेतेश्वर पुजारा का चयन रेस्ट ऑफ इंडिया की टीम में हो सकता है। रणजी ट्रॉफी में सौराष्ट्र की तरफ से खेलते हुए उन्होंने काफी बेहतरीन खेल दिखाया था। इसके अलावा रणजी ट्रॉफी के मुकाबले भी जल्द शुरु होने वाले हैं। इसी वजह से चेतेश्वर पुजारा अभी से अपनी तैयारियों में जुट गए हैं। उनकी कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें वो प्रैक्टिस करते हुए नजर आ रहे हैं।
चेतेश्वर पुजारा काफी समय से टीम इंडिया से चल रहे हैं बाहर
आपको बता दें कि चेतेश्वर पुजारा काफी लंबे समय से भारत की टेस्ट टीम से बाहर चल रहे हैं। उन्होंने आखिरी बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था। उस मैच में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था और इसके बाद से ही पुजारा टीम से बाहर चल रहे हैं। उन्होंने वापसी के लिए काफी कोशिश की और इंग्लैंड में जाकर काउंटी क्रिकेट में भी हिस्सा लिया। वहां पर उनका प्रदर्शन अच्छा रहा लेकिन इसके बावजूद टीम इंडिया में उनका चयन नहीं हुआ।
पुजारा को लेकर ऐसा लगता है कि इंडियन टीम अब आगे बढ़ चुकी है। नए खिलाड़ियों के आ जाने की वजह से अब उनकी वापसी भारतीय टीम में काफी मुश्किल लगती है। टीम इंडिया में शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, ध्रुव जुरेल, सरफराज खान जैसे नए खिलाड़ी आ गए हैं। इसी वजह से अब पुजारा को दरकिनार किया जा रहा है। टीम इंडिया अब फ्यूचर के खिलाड़ियों पर निवेश करना चाहती है। इसी वजह से पुजारा की वापसी टीम में नहीं हो पा रही है।