भारतीय टेस्ट टीम (Indian Cricket Team) से बाहर होने के बाद चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) का सेलेक्शन दिलीप ट्रॉफी के लिए वेस्ट जोन टीम में हो गया है। ऋतुराज गायकवाड़ और यशस्वी जायसवाल इससे पहले वेस्ट जोन टीम का हिस्सा थे लेकिन इन दोनों ही प्लेयर्स का चयन वेस्टइंडीज टूर के लिए भारतीय टेस्ट टीम में हो गया है। ऐसे में इनकी जगह चेतेश्वर पुजारा और सूर्यकुमार यादव को टीम में शामिल कर लिया गया है।
दिलीप ट्रॉफी के आगामी सीजन की शुरूआत 28 जून से होगी। इस बार ये सीजन 28 जून से लेकर 16 जुलाई तक खेला जाएगा। अब चेतेश्वर पुजारा वेस्ट जोन की तरफ से खेलते हुए नजर आएंगे। वेस्ट जोन सेलेक्शन कमेटी ने इस बारे में अन्य कमेटी मेंबर्स को बता दिया है।
वेस्ट जोन टीम की अगर बात करें तो इसमें कई दिग्गज खिलाड़ी शामिल हैं। प्रियांक पांचाल टीम के कप्तान हैं। इसके अलावा सरफराज खान भी टीम का हिस्सा हैं।
प्रियांक पांचाल (कप्तान), हार्विक देसाई (विकेटकीपर), पृथ्वी शॉ, चेतेश्वर पुजारा, सूर्यकुमार यादव, हेत पटेल (विकेटकीपर), सरफराज खान, अर्पित वासवाडा, अतीत सेठ, शम्स मुलानी, युवराज डोडिया, धर्मेंद्रसिंह जडेजा, चेतन सकारिया, चिंतन गाजा और अर्जन नागसवाला।
चेतेश्वर पुजारा को वेस्टइंडीज टूर के लिए नहीं मिली टीम में जगह
चेतेश्वर पुजारा की अगर बात करें तो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में उनका परफॉर्मेंस उतना अच्छा नहीं रहा था और शायद यही वजह है कि उनको वेस्टइंडीज सीरीज के लिए टीम से ड्रॉप कर दिया गया है। हालांकि पुजारा को टीम से बाहर किए जाने की कई पूर्व दिग्गज क्रिकेटरों ने आलोचना भी की है।
पूर्व सलामी बल्लेबाज सुनील गावस्कर के मुताबिक दूसरों की नाकामियों को छुपाने के लिए चेतेश्वर पुजारा को बलि का बकरा बना दिया गया है। सुनील गावस्कर के मुताबिक जब पूरी बैटिंग ही फ्लॉप हो गई तो फिर अकेले चेतेश्वर पुजारा को क्यों ड्रॉप किया गया।