चेतेश्वर पुजारा ने आईपीएल में हिस्सा लेने को लेकर दी बड़ी प्रतिक्रिया

Nitesh
चेतेश्रर पुजारा
चेतेश्रर पुजारा

भारतीय टेस्ट टीम (India Cricket team) के दिग्गज बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने आईपीएल (IPL) में खेलने को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। पुजारा ने कहा है कि अगर उन्हें मौका मिला तो वो आईपीएल में खेलने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर चेतेश्वर पुजारा ने शानदार प्रदर्शन किया था और टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। पुजारा ने काफी गेंदे खेली थीं और सबसे धीमा अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड भी बनाया था। ऑस्ट्रेलिया सीरीज के दौरान उन्होंने कुल 271 रन बनाए थे और वो चौथे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे।

चेतेश्वर पुजारा को टेस्ट स्पेशलिस्ट बल्लेबाज कहा जाता है लेकिन वो इससे खुश नहीं हैं। उन्हें अभी भी लगता है कि वो आईपीएल में खेल सकते हैं। पुजारा के मुताबिक उन्हें पूरा विश्वास है कि अगर उन्हें आईपीएल में खेलने का मौका मिला तो फिर वो काफी जबरदस्त प्रदर्शन कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें: एम एस धोनी को पता है कि कौन सी फील्ड लगानी है, हमें बस गेंदबाजी करनी होती है - इमरान ताहिर

एनडीटीवी से खास बातचीत में उन्होंने कहा " निश्चित तौर पर मैं आईपीएल में खेलना चाहता हूं। अगर मुझे मौका मिला तो पूरा विश्वास है कि मैं बेहतर प्रदर्शन करने में सक्षम रहुंगा।"

2014 में आखिरी बार चेतेश्वर पुजारा ने आईपीएल में खेला था

चेतेश्वर पुजारा ने 2014 से ही आईपीएल नहीं खेला है। 2008 से 2014 के बीच उन्होंने तीन अलग-अलग फ्रेंचाइज के लिए खेला। हालांकि वो टी20 क्रिकेट में लोगों को अपनी तरफ आकर्षित नहीं कर सके। 2020 के आईपीएल सीजन तक पुजारा केकेआर की टीम का हिस्सा थे। इसके बाद वो आरसीबी की टीम में चले गए। वो 2011 से 2013 तक आरसीबी का हिस्सा रहे। 2014 के आईपीएल सीजन में वो किंग्स इलेवन पंजाब की टीम का हिस्सा थे लेकिन एक ही सीजन के बाद उन्हें रिलीज कर दिया गया। तब से लेकर अभी तक वो अनसोल्ड रहे हैं।

ये भी पढ़ें: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में मिली जीत को लेकर बाबर आजम ने दी बड़ी प्रतिक्रिया

Quick Links

Edited by Nitesh
App download animated image Get the free App now