भारतीय टीम (Indian Team) के बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) को काउंटी क्रिकेट में अगले सीजन के लिए भी अनुबंधित किया गया है। पुजारा को ससेक्स की टीम ने अपने साथ जोड़ा है। पिछले सीजन में भी पुजारा ने ससेक्स के लिए खेलते हुए काफी अच्छी बैटिंग की थी और कई शतक जड़े थे। रॉयल लंदन वनडे कप में उन्होंने कप्तानी भी की थी।
पुजारा ने फिर से ससेक्स से जुड़ने को लेकर कहा कि मैं 2023 सीज़न के लिए ससेक्स के साथ वापस आकर खुश हूं। मैंने पिछले सीजन में क्लब के साथ अपने आखिरी सीजन का पूरा आनंद लिया, मैदान पर और बाहर दोनों जगह बेहतरीन रहा और मैं आने वाले वर्ष में टीम के विकास और सफलता में योगदान देने के लिए उत्सुक हूं।
ससेक्स के परफॉरमेंस डायरेक्टर ने कहा कि यह शानदार खबर है कि चेतेश्वर 2023 में वापसी करेंगे। उन्होंने अपने बल्ले और प्रदर्शन के साथ जो क्लास दिखाई, वह हम सभी ने देखा, लेकिन वह हमारे युवा ड्रेसिंग रूम में एक विश्व स्तरीय रोल मॉडल के रूप में भी उत्कृष्ट थे।
गौरतलब है कि पुजारा ने ससेक्स के लिए खेलते हुए बेहतरीन बैटिंग के दम पर भारतीय टेस्ट टीम में जगह बनाई थी। इंग्लैंड दौरे पर अंतिम टेस्ट में खेलते हुए उन्होंने अर्धशतकीय पारी खेली थी। इसके बाद वह फिर से ससेक्स में खेल रहे थे।
भारत में आने के बाद पुजारा को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेलते हुए देखा गया। उन्होंने इस टूर्नामेंट में भी कुछ अच्छी पारियां खेली थी। इस तरह उन्होंने सबसे छोटे प्रारूप में भी अपने बल्ले से जोरदार प्रदर्शन किया था। चेतेश्वर पुजारा ने खुद को व्यस्त रखते हुए मैदान के करीब ही रखने का प्रयास किया है। ससेक्स भी उनके प्रदर्शन को लेकर खुश हैं, तभी उनको काउंटी क्रिकेट में एक बार फिर से खेलने के लिए बुलाया गया है।