Indian cricketers kids popular on social media: भारतीय क्रिकेटर्स के देश भर में लाखों-करोड़ों फैंस हैं। हालांकि इस बात में भी कोई दो राय नहीं है कि पिछले कुछ सालों में भारतीय फैंस अन्य खेलों में भी अपनी दिलचस्पी दिखा रहे हैं। फैंस अपने फेवरेट क्रिकेटर की लाइफ के बारे में जानने के लिए काफी उत्सुक रहते हैं। वहीं क्रिकेटर्स की बहन, क्रिकेटर्स के बच्चों के बारे में अक्सर सोशल मीडिया पर खबरें आती रहती हैं। इसी कड़ी में हम आपकों क्रिकेटर के बच्चों के बारे में बताएंगे जो सोशल मीडिया पर काफी लोकप्रिय हैं और अपनी पोस्ट से फैंस का ध्यान खींचते रहते हैं। जानें कौन-कौन इस लिस्ट में शामिल है।
1. सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर
भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और पिछले कुछ समय में वह सोशल मीडिया की मशहूर हस्ती बन चुकी हैं। सारा तेंदुलकर के सोशल मीडिया पर 7.5 मिलियन फॉलोअर्स हैं जो कि मशहूर क्रिकेटर की वाइफ से भी कहीं ज्यादा हैं। सारा खुद को लाइमलाइट में रखना पसंद करती हैं। सारा अपनी हॉट और खूबसूरत तस्वीरों से फैंस का ध्यान खीचतीं रहती हैं।
2 .पूर्व क्रिकेटर संजय बांगर के बेटे आर्यन बांगर
पूर्व क्रिकेटर संजय बांगर के बेटे आर्यन बांगर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। आर्यन बांगर ने नवंबर महीने में जेंडर ट्रांसफार्मेशन कराया था, जिसके बाद से उन्हें सोशल मीडिया पर काफी स्टॉक किया जाने लगा है। आर्यन के पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी वायरल होते हैं। आर्यन अपनी ट्रांसफार्मेशन जर्नी के बारे में हर बात शेयर करते रहते हैं। आर्यन बांगर के सोशल मीडिया पर 66.4K फॉलोअर्स हैं। जेंडर चेंज कराने के बाद आर्यन की फैन फॉलोइंग में भी इजाफा हुआ है। अब उन्होंने अपना नाम आर्यन से अनाया रख लिया है।
3. नवजोत सिंह सिद्धू की बेटी राबिया सिद्धू
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू की बेटी राबिया सिद्धू सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं, उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं। उनके सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर 90.8k फॉलोअर्स हैं।