India vs England ODI Series: ऑस्ट्रेलिया का दौरा भारत के लिए काफी निराशाजनक रहा, जहां टीम इंडिया को पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-3 से हार का सामना करना पड़ा। इसके साथ ही भारत का ऑस्ट्रेलिया में लगातार तीसरी टेस्ट सीरीज का सपना भी टूट गया और 10 साल बाद कंगारू टीम ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी अपने नाम की। अब टेस्ट सीजन का अंत हो चुका है और भारतीय टीम व्हाइट बॉल के मैच खेलती नजर आएगी। इस कड़ी में भारत को इंग्लैंड की मेजबानी करनी है, जिसके खिलाफ 5 टी20 और 3 वनडे मैच खेलने हैं। चैंपियंस ट्रॉफी के लिहाज से भारत के लिए वनडे सीरीज काफी अहम है, क्योंकि यही तैयारियों का आखिरी मौका भी है।
ऐसे में भारतीय टीम चाहेगी कि उसके ज्यादातर प्रमुख खिलाड़ी इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज का हिस्सा बनें। हालांकि, इस आर्टिकल में हम आपको उन 3 खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें भारतीय टीम को इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से आराम जरूर देना चाहिए।
3. विराट कोहली
धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरा खास साबित नहीं हुआ। कोहली ने पर्थ टेस्ट में शतक बनाया है लेकिन इसके बाद वह फ्लॉप ही साबित हुए और लगातार ऑफ स्टंप से बाहर की लाइन वाली गेंदों के सामने परेशानी में दिखे। ऐसे में तमाम जानकार उन्हें ड्रॉप करने की मांग भी कर रहे हैं लेकिन वनडे टीम में उनके स्थान पर कोई खतरा नहीं है। हालांकि वह लगातार टेस्ट क्रिकेट खेल रहे हैं और ऐसे में उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी से पहले आराम मिल जाएगा तो तरोताजा महसूस करेंगे। वहीं टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में कुछ अन्य युवा बल्लेबाजों को आजमा सकती है, जो चैंपियंस ट्रॉफी की योजनाओं में हों।
2. मोहम्मद सिराज
इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज के चुने जाने की खबरें आ रही हैं। हालांकि, उन्हें खिलाने की बजाय आराम की ज्यादा जरूरत है। इसका बड़ा कारण है कि सिराज लगातार टेस्ट क्रिकेट खेल रहे हैं और ऑस्ट्रेलिया में भी सभी पांच टेस्ट खेले। आखिरी मैच में तो सिराज ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी के दौरान मैदान से ही बाहर चले गए थे। इससे साफ पता चलता है कि उनका वर्कलोड काफी हो गया है। इसी वजह से चैंपियंस ट्रॉफी से पहले अगर उन्हें आराम मिलेगा तो इससे उन्हें काफी फायदा हो सकता है।
1. जसप्रीत बुमराह
इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से अगर किसी को सबसे ज्यादा आराम दिए जाने की जरूरत है तो वह तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह हैं। बुमराह ने भारत का पूरा टेस्ट सीजन खेला और इस दौरान सबसे ज्यादा गेंदबाजी की। हालांकि, पांचवें टेस्ट में उनकी पीठ की समस्या बढ़ गई और वह दूसरी पारी में गेंदबाजी ही नहीं कर पाए। इसी वजह से बुमराह का चैंपियंस ट्रॉफी से वर्कलोड मैनेजमेंट काफी जरूरी है। यही कारण है कि उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज नहीं खिलानी चाहिए।