Chinelle Henry equals fatest WPL fifty record: विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) में यूपी वॉरियर्स (UPW) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच बेंगलुरु में मैच खेला जा रहा है। पहली पारी में यूपी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली के खिलाफ नौ विकेट के नुकसान पर 177 रन बना दिए हैं। यूपी को इस बड़े टोटल तक ले जाने में वेस्टइंडीज की ऑलराउंडर शिनेल हेनरी का बड़ा रोल रहा। जब यूपी मुश्किल में दिख रही थी तब हेनरी ने केवल 18 गेंद में आतिशी अर्धशतक लगा दिया और अपनी टीम को एक मजबूत स्कोर तक लेकर गईं। उनके नाम अब इस लीग में संयुक्त रूप से सबसे तेज अर्धशतक का रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। इसके साथ ही उन्होंने WPL के एक मैच में किसी बल्लेबाज द्वारा लगाए गए सबसे अधिक छक्कों के रिकॉर्ड को भी बराबर कर लिया है।
पहले बल्लेबाजी करते हुए यूपी की टीम ने 38 के स्कोर पर ही अपने दोनों ओपनर के विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद कप्तान दीप्ति शर्मा भी काफी मुश्किल में दिखाई दीं और 19 गेंद में 13 रनों की पारी खेलने के बाद आउट हो गईं। 14वें ओवर तक यूपी ने केवल 89 के स्कोर पर अपने छह विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद हेनरी ने आक्रमण की जिम्मेदारी अकेले उठाई और अपनी टीम को इस मजबूत स्कोर तक पहुंचाया। शिखा पांडे द्वारा फेंके गए पारी के 17वें ओवर में हेनरी ने दो छक्के और एक चौका लगाया और इस ओवर से यूपी को 24 रन मिल गए।
इसके बाद पारी के 19वें ओवर में हेनरी ने अरुंधति रेड्डी के खिलाफ तीन छक्के लगाते हुए सबसे तेज अर्धशतक के रिकॉर्ड की बराबरी की। लीग के पहले सीजन में गुजरात जॉयंट्स के लिए खेलते हुए इंग्लैंड की सोफिया डंकले ने RCB के खिलाफ 18 गेंदों में अर्धशतक लगाया था। पारी के अंतिम ओवर में भी हेनरी ने एक छक्का लगाया और एक मैच में सबसे अधिक छक्के लगाने के रिकॉर्ड की भी बराबरी कर ली। उन्होंने 23 गेंदों में 62 रनों की पारी खेली जिसमें आठ छक्कों के अलावा दो चौके भी शामिल रहे। ये इस लीग में छह नंबर या उससे नीचे खेलते हुए सबसे बड़ी पारी हो गई है।