Konark Suryas Odisha vs Gujarat Greats : लेजेंड्स लीग क्रिकेट 2024 का 21वां मुकाबला कोर्णाक सूर्या ओडिशा और गुजरात ग्रेट्स के बीच खेला गया। इस मैच में कोर्णाक सूर्या ओडिशा ने गुजरात ग्रेट्स को 7 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात की टीम ने निर्धारित 20 ओवर्स में 8 विकेट के नुकसान पर 141 रन बनाए। इसके जवाब में कोर्णाक ने टार्गेट को 15 ओवर में ही 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया। केवोन कूपर ने जबरदस्त गेंदबाजी करते हुए हैट्रिक विकेट चटकाया और उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
केवोन कूपर ने अपनी हैट्रिक से पलटा मैच का पासा
कोर्णाक के कप्तान इरफान पठान ने टॉस जीता और गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बैटिंग करने उतरी गुजरात ग्रेट्स की शुरुआत उतनी अच्छी नहीं रही। सलामी बल्लेबाज वैन विक सिर्फ 2 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद कप्तान शिखर धवन और क्रिस गेल ने पारी को संभाला। शिखर धवन ने 24 गेंद पर 23 रन बनाए। वहीं गेल ने भी 30 गेंद पर 34 रनों की पारी खेली। लेकिन इसके बाद केवोन कूपर ने अपनी हैट्रिक से पूरा गेम चेंज कर दिया। कूपर ने क्रिस गेल, मोहम्मद कैफ और यशपाल सिंह को लगातार गेंदों पर क्लीन बोल्ड कर अपनी हैट्रिक पूरी की। ओवरऑल उन्होंने 4 विकेट लिए। निचले क्रम में प्रसन्ना जयवर्द्धने ने 18 गेंद पर 31 रन बनाकर टीम को चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाया।
इरफान पठान ने आखिर में खेली धुआंधार पारी
टार्गेट का पीछा करने उतरी कोर्णाक सूर्या की शुरुआत काफी अच्छी रही। रिचर्ड लेवी और दिलशान मुनावीरा की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 6.4 ओवर में 61 रनों की शानदार साझेदारी की। मुनावीरा ने 38 गेंद पर 7 चौके और 1 छक्के की मदद से 47 रन बनाए। जबकि लेवी ने 14 गेंद पर 25 रनों की पारी खेली। इसके बाद केविन ओ ब्रायन ने 26 गेंद पर 5 चौके और 2 छक्के की मदद से नाबाद 43 रनों की पारी खेली। यहीं से टीम की जीत सुनिश्चित हो गई। इसके बाद आखिर में कप्तान इरफान पठान ने 6 गेंद पर 3 छक्के की मदद से नाबाद 19 रन बनाकर टीम को बेहद आसानी के साथ जीत दिला दी।