वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल मैदान के अंदर हों या बाहर हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं। मैदान के अंदर वो अपने लंबे-लंबे छक्कों के लिए जाने जाते हैं तो वहीं मैदान के बाहर भी वो किसी ना किसी वजह से केंद्र बिंदु बने रहते हैं। खासकर टी20 क्रिकेट में गेल बादशाह माने जाते हैं। फटाफट क्रिकेट के इस फॉर्मेट में उनका कोई सानी नहीं है। वहीं अब गेल ने खुद को सर्वकालिक महान खिलाड़ी बताया है। जब उनसे पूछा गया कि क्या वो टी20 क्रिकेट के डॉन ब्रेडमैन हैं तो उन्होंने एक कदम आगे जाते हुए कहा कि वो सर्वकालिक महान खिलाड़ी हैं। हाल ही में बांग्लादेश प्रीमियर लीग के फाइनल में उन्होंने 69 गेंदों में रिकॉर्ड 18 छक्कों की मदद से 146 रनों की पारी खेली थी। अपनी इस पारी की भी उन्होंने तारीफ की और कहा कि फाइनल मुकाबले में इस तरह का शतक लगाना शानदार रहा। ये मेरे लिए काफी खास पारी है। हालांकि उन्होंने कहा ' मैं सर्वकालिक महान खिलाड़ी हूं। वहीं गेल से जब ये पूछा गया कि क्या उनसे बढ़िया कोई बल्लेबाज छक्के लगा सकता है तो उन्होंने अपने वेस्टइंडीज टीम के साथी खिलाड़ी एविन लेविस का नाम लिया और कहा कि लेविस उनकी तरह लंबे-लंबे छक्के जड़ सकते हैं। गौरतलब है इस धुंआधार शतक के बाद क्रिस गेल टी20 क्रिकेट के इतिहास में 11 हजार रन बनाने और 20 शतक लगाने वाले इकलौते खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने उस मैच में 18 छक्के लगाए और अपना ही पुराना 17 छक्कों का रिकॉर्ड तोड़ा। दिलचस्प बात ये है कि हाल ही में पाकिस्तान सूपर लीग की नीलामी में किसी भी टीम ने उनके लिए बोली नहीं लगाई और उसके कुछ ही दिन बाद उन्होंने ये विस्फोटक पारी खेल दी। अगले साल आईपीएल की नीलामी है ऐसे में क्रिस गेल को लेकर फ्रेंचाइजी में होड़ देखने को मिल सकती है। आईपीएल में भी गेल कई बड़ी और आतिशी पारियां खेल चुके हैं। पुणे वॉरियर्स के खिलाफ गेल ने 175 रनों की शानदार पारी खेली थी। इस दौरान उन्होंने लगातार 5 छक्के भी लगाए थे। गेल अपने दम पर आईपीएल में आरसीबी को कई मैच जिता चुके हैं।