क्रिस गेल ने अपने रिटायरमेंट प्लान को लेकर दी बड़ी प्रतिक्रिया, बताया कब संन्यास लेंगे

Australia v West Indies - ICC Men's T20 World Cup 2021
Australia v West Indies - ICC Men's T20 World Cup 2021

वेस्टइंडीज (West Indies Cricket Team) के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल (Chris Gayle) ने अपने रिटायरमेंट को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि वो अभी संन्यास नहीं लेना चाहते हैं। क्रिस गेल के मुताबिक वो जमैका में फेयरवेल मैच चाहते हैं।

कई सारे फैंस का मानना था कि शायद टी20 वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज का आखिरी मुकाबला क्रिस गेल का आखिरी इंटरनेशनल मैच हो लेकिन उन्होंने अभी संन्यास लेने से इंकार कर दिया है। हालांकि गेल ने संन्यास की किसी भी तरह की खबरों से इंकार कर दिया है।

क्रिस गेल ने अपने रिटायरमेंट को लेकर दी बड़ी प्रतिक्रिया

ऑस्ट्रेलिया vs वेस्टइंडीज मुकाबले के बाद आईसीसी के फेसबुक लाइव में क्रिस गेल ने अपने रिटायरमेंट को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,

मेरा करियर काफी शानदार रहा है। मैंने रिटायरमेंट का ऐलान नहीं किया है लेकिन उन्होंने मुझे जमैका में संन्यास लेने का मौका दिया है ताकि मैं अपने लोगों के सामने क्रिकेट को गुडबॉय बोल सकूं। देखते हैं क्या होता है। अगर ऐसा नहीं होता है तो फिर मैं काफी समय के बाद इसका ऐलान करूंगा और डीजे ब्रावो को ज्वॉइन करूंगा।

क्रिस गेल को टी20 का महान खिलाड़ी माना जाता है लेकिन यह दिग्गज मौजूदा टूर्नामेंट में पूरी तरफ से फ्लॉप नजर आया है। गेल के खराब प्रदर्शन के कारण उनकी टीम को भी खामियाजा भुगतना पड़ा है। गेल ने इस वर्ल्ड कप में अपनी टीम के लिए सभी मैच खेले और 5 मैचों में महज 45 रन ही बनाये। गेल ने अंतरराष्‍ट्रीय स्‍तर पर पिछले पांच सालों में 27 पारियों में केवल एक अर्धशतक लगाया है। टी20 वर्ल्‍ड कप स्‍क्‍वाड में उनके चयन पर कई सवाल भी खड़े हुए थे।

क्रिस गेल इससे पहले आईपीएल में भी फ्लॉप रहे थे। उनका परफॉर्मेंस कुछ खास नहीं रहा था और इसके बाद वो टी20 वर्ल्ड कप में भी फ्लॉप रहे।

Quick Links